धान के बीज में मिलावट से किसानों हो रहा भारी नुकसान: लखविंदर
धान के बीज में मिलावट से किसानों हो रहा भारी नुकसान: लखविंदर
Sep 25, 2024, 09:03 IST
बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि बड़ागुढ़ा, धौलपुर खेड़ा, रघुआना, सुबाखेड़ा गांवों के किसानों ने बासमती पीबी-1509 बीज में मिलावट की शिकायत सामने आई है। जिस पर बीकेई टीम ने इन गांवों में जाकर किसानों को साथ लेकर धान की फसल को मौके पर जाकर देखा। औलख ने बताया कि किसानों ने सिरसा और बड़ागुढ़ा से अलग-अलग दुकानों से निजी कंपनी का पीबी-1 (मुच्छल धान) का बीज खरीदा था, जिसमें बड़ी
मात्रा में परमल धान की मिक्सिंग है, जो खेतों में साफ नजर आ रही है। बीज कंपनी के मिलावटी बीज की वजह से दुकानदारों व किसानों की आपसी रिश्ते भी खराब हो रहे हैं, जबकि कसूरवार बीज कंपनी ही है, जो मोटे मुनाफे के लिए इधर-उधर से धान का बीज लेकर रंग बिरंगी थैलियां में भरकर किसानों को बेचती हैं, जिस वैरायटी के सर्टिफाइड बीज सहकारी व सरकारी दुकानों पर 70 से 90 रुपए प्रति किलो बेचे जाते है, उन्हीं बीजों का यह कंपनी 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल बेचकर किसानों लूट रही है।
मात्रा में परमल धान की मिक्सिंग है, जो खेतों में साफ नजर आ रही है। बीज कंपनी के मिलावटी बीज की वजह से दुकानदारों व किसानों की आपसी रिश्ते भी खराब हो रहे हैं, जबकि कसूरवार बीज कंपनी ही है, जो मोटे मुनाफे के लिए इधर-उधर से धान का बीज लेकर रंग बिरंगी थैलियां में भरकर किसानों को बेचती हैं, जिस वैरायटी के सर्टिफाइड बीज सहकारी व सरकारी दुकानों पर 70 से 90 रुपए प्रति किलो बेचे जाते है, उन्हीं बीजों का यह कंपनी 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल बेचकर किसानों लूट रही है।