OpsBreaking

Sirsa में ऐलनाबाद की सीट पर अभय सिंह चौटाला पीछे, भरत सिंह बेनीवाल को मिल रही है इतनी बड़ी लीड 

भरत सिंह बेनीवाल जो अच्छी खासी लीड बनाए हुए हैं और वह इनेलो पार्टी के प्रमुख अभय सिंह चौटाला को टक्कर दे रहे हैं अभी यह शुरुआती काउंटिंग के आंकड़े है, अभी  काफी वोटिंग बाकी है वहीँ रुझानों के अनुसार बीजेपी एक तरफा सरकार बना रही है। 
 
ऐलनाबाद की सीट पर अभय सिंह चौटाला पीछे

Haryana Sirsa News: हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है बता दें कि चौटाला परिवार की सबसे सेफ सीट माने जाने वाली ऐलनाबाद के चुनाव में भी इस बार बड़ा बदलाव देखा जा रहा है।  अधिक जानकरी के लिए बता दे की ऐलनाबाद की सीट पर अभय सिंह चौटाला जो की हर बार एक अच्छी मार्जिन के साथ जीते हैं वह पहली बार इस सीट पर एक बड़ी मार्जिन के साथ बिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं अभी की कॉउंटिंग के अनुसार अभय सिंह चौटाला 3622 वोटो से पीछे चल रहे हैं जो कहीं ना कहीं चौटाला परिवार के लिए एक बड़ी समस्या पैदा करने वाले आंकड़े हैं। 

बता दे कि इस सीट पर दूसरे और काफी मजबूती से उभर कर आए कैंडिडेट भरत सिंह बेनीवाल जो अच्छी खासी लीड बनाए हुए हैं और वह इनेलो पार्टी के प्रमुख अभय सिंह चौटाला को टक्कर दे रहे हैं अभी यह शुरुआती काउंटिंग के आंकड़े है, अभी  काफी वोटिंग बाकी है वहीँ रुझानों के अनुसार बीजेपी एक तरफा सरकार बना रही है। 

क्योंकि आज सुबह से पहली बार कांग्रेस बहुमत सीट से कम पर आ गई है।  

जैसे ही 9:30 बजे भाजपा टक्कर में आ गई और दोनों में दो सीटों का अंतर रह गया। सुबह 9:44 बजे एक समय ऐसा आ गया जब दोनों पार्टी 43-43 सीटों पर आ गईं। 

एक बार फिर रुझनों में बड़ा उलटफेर हुआ है बता दे की जुलाना सीट जो कांग्रेस की कन्फर्म सीट मानी जा रही थी।  अब वो 2128 सीटों से पीछे चल रही है।  जुलाना सीट पर बीजेपी बढ़त ले रही है। अंबाला सीट से अनिल विज पीछे चल रहे है जो कहीं ना कहीं अपने आप में खुद को मुख्यमंत्री का दावा कर रहे है। 

लाडवा सीट से सीएम नायाब सिंह सैनी और जुलाना सीट से विनेश फोगाट और हिसार से सावित्री जिंदल आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस 37
BJP 46

इनेलो-बसपा

2
JJP-ASP
AAP
अन्य 5