अभय चौटाला ने कहा था इनेलो का झंडा बांध ले, तेरे तरफ कोई नहीं देखेगा,चेयरमैन के खिलाफ सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब सिरसा जिले में भी सियासी खेल शुरू हो गए हैं। ऐलनाबाद हलके की नाथूसरी चौपटा ब्लॉक समिति के चेयरमैन सूरजभान बुमरा के खिलाफ ब्लॉक समिति के सदस्य बगावत पर उतर आए हैं। हालांकि निर्वाचित सदस्यों की ओर से यह खिलाफत का खेल तो पिछले 6 महीने से ही चल रहा था। मगर विधानसभा चुनाव में चेयरमैन ने जब भाजपा गुट का साथ छोड़कर इनेलो का दामन थाम लिया तो यह बगावत एकजुटता में तब्दील हो गई। सोमवार को ब्लॉक समिति के कुल 30 सदस्यों में से 22 ने खिलाफत करते हुए डीसी को अविश्वास प्रस्ताव सौंप दिया है। खिलाफत करने वाले सदस्यों ने चेयरमैन की कार्यशैली और कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाए हैं।
हाउस की सहमति के बिना विकास कार्य करने के आरोप
30 सदस्यों वाली नाथूसरी चौपटा पंचायत समिति के सदस्यों विनोद कुमार, सोहन लाल, रामनिवास, सिलोचना, फूली, रजनी रानी, कलावती, सुनीता रानी, संतोष, संजीव कुमार, संतोष, रामपाल, मांगेराम, अंजना, आरती, सोनू, रोहताश, विकास कुमार, मुकेश कुमार और पवन कुमार सहित 22 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव जिला उपायुक्त को सौंपा गया है। सदस्यों ने लिखा है कि चेयरमैन नियमों के खिलाफ हाउस की सहमति के बिना कार्य कर रहा है, जोकि गलत है। इस कारण हम उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करना चाहते है। आप नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सूरजभान चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करने की कार्यवाही करने का कष्ट करें।
ज्ञापन सौंपने वालों के साथ बेनिवाल के समर्थक भी दिखे
नाथूसरी चौपटय पंचायत समिति के चेयरमैन का चुनाव 23 दिसंबर - 2022 को सर्वसम्मति से संपन्न हुआ * था। बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी • चौपटा में नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सूरजभान बुमरा चाहर वाला को चेयरमैन सर्वसम्मति से चुना गया और वाइस चेयरमैन पद के लिए मगिराम पूनिया खेड़ी को सर्वसम्मति से चुना गया। चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के लिए सर्वसम्मति से चयन के लिए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की अहम भूमिका रही थी। वहीं अब खिलाफत करने आए सदस्यों के साथ भी भाजपा नेता कप्तान मीनू बैनीवाल के समर्थक साथ दिखाई दिए हैं।