देवरड़ गांव में भवन निर्माण कामगार यूनियन की हुई बैठक
![कामगार यूनियन](https://opsbreaking.com/static/c1e/client/115716/uploaded/1c7a6186f6246184122e54fb841c0dcc.jpeg?width=968&height=545&resizemode=4)
क्षेत्र के देवरड़ गांव में भवन निर्माण कामगार यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कामरेड धर्मबीर ने की। बैठक में सर्वसम्मति से 11 सदस्यी कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें हरमेंद्र का प्रधान, पवन कुमार को सचिव, जयभगवान को उप प्रधान, वकील को खजांची बनाया गया।
बैठक में मजदूरों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सुभाष पांचाल ने कहा कि देश-प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकारें लगातार घोर जनता विरोधी नीतियां लागू कर रही है। कमरतोड़ महंगाई के चलते आम आदमी की जरूरत की सभी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। बेरोजगारी ने 45 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं शिक्षा व स्वास्थ्य का निजीकरण करके गरीब लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।
9 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मजदूर प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। इस मौके पर कामरेड सुल्तान जांगड़ा, दीनदयाल, रामकुमार, राजपाल, आनंद आदि मौजूद रहे।