OpsBreaking

कार सवार अज्ञात युवकों ने हमला कर व्यक्ति को किया घायल,पुलिस ने घायल की शिकायत पर आधा दर्जन अज्ञात पर दर्ज किया मामला

कार सवार अज्ञात युवकों ने हमला कर व्यक्ति को किया घायल,पुलिस ने घायल की शिकायत पर आधा दर्जन अज्ञात पर दर्ज किया मामला
 
 घायल,पुलिस
A man was attacked by unidentified youths in a car, police said on the complaint of the injured and registered a case against half a dozen unidentified people.
 

सफीदों रोड पर जाइट कालेज के निकट बाईपास की तरफ पैदल जा रहे पोल्ट्री फार्मर पर कार सवार आधा दर्जन युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सैक्टर 11 निवासी अमरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पोल्ट्री फार्म चलाता है।

वह पैदल सफीदों रोड से बाईपास की तरफ जा रहा था। जाइट कालेज के निकट अज्ञात कार सवार आधा दर्जन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और डंडों से हमला कर दिया। जिसमें उसे काफी चोटें आई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर कार से फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अमरजीत की शिकायत पर अज्ञात युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।