सिरसा जिला के गांव नेहराना में बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से भैंस की मौत
Updated: Sep 2, 2024, 17:38 IST
सिरसा जिला के नहराणा गांव बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई है। गांव में घर के पास एक पेड़ से भैंस बंधी हुई थी।
सोमवार दोपहर को चोपटा क्षेत्र के गांव शाहपुरिया, शक्कर मंदोरी नाथूसरी चोपटा, नहराना इत्यादि में बारिश हुई। इसी दौरान गांव नहराना निवासी अनिल कुमार की दुधारू भैंस पर अचानक आसमानी बिजली गिर गई। जिससे भैंस की मौत हो गई।
किसान अनिल कुमार ने बताया कि करीब 1 लाख रुपए से अधिक कीमत की भैंस को आसमानी बिजली ने निग़ल लिया। इन्होंने जिला प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की है।