हरियाणा में 7 महिला पुलिस कर्मियों ने आईपीएस पर लगाया शोषण के आरोप, एसपी को सौंपी जांच

HARYANA प्रदेश में एक आईपीएस अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों ने यौ शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बारे में सीएम नायब सिंह सैनी को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस पत्र पर 7 महिला पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर भी हैं।
आरोप है कि जिले में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी ने एक महिला पुलिस अधिकारी पर शारीरिक सं बंध बनाने के लिए दबाव बनाया। ऐसा न करने पर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) खराब करने की धमकी भी दी। पत्र में महिला पुलिसकर्मियों ने कहा है कि अगर शिकायत पर गौर नहीं किया तो आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगी। शिकायत में लिखा है, 'एक दिन महिला थाना एसएचओ उसे अपने साथ आईपीएस अधिकारी के आवास पर ले गई। वहां मुझे चाय बनाने के लिए कहा गया। एसएचओ मुझे अकेला छोड़कर बाहर आ गईं। जब मैं चाय देने लगी तो अधिकारी ने हाथ पकड़ लिया। जबरदस्ती करने की कोशिश की। मैंने विरोध किया और बाहर आ गई। मैंने एसएचओ को बताया तो वह भड़क गईं। कहने लगी कि अफसरों को को-ऑपरेट करना पड़ता है।
मैंने यह बात मैडम डीएसपी को बताई तो उन्होंने भी कहा कि प्रमोशन के लिए अफसरों को को-ऑपरेट करना पड़ता है। इसलिए मेरी बात मानो और थोड़ा को-ऑपरेट करो। फिर देखो तुम्हारा प्रमोशन पक्का और उसके बाद तुम रुपयों में खेलोगी। बाद में एसएचओ ने मुझे लगातार एसीआर खराब करने की धमकियां देकर मानसिक रूप से टॉर्चर किया। इस घिनौने खेल में दोनों महिला अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने एक गिरोह बनाया हुआ है, जिसमें दर्जनों युवतियां शामिल हैं, जो फर्जी मुकद्दमे अमीर घर के युवाओं पर दर्ज करवाती हैं, फिर उनसे लाखों रुपए लेकर समझौता करवाती हैं। सीएम साहब! आप कोई ऐसा ठोस कदम उठाएं, जिसके बाद कोई पुरुष कर्मचारी नाजायज फायदा उठाने की सोचे भी ना।'
सोशल मीडिया पर शिकायत झूठी : आईपीएस अधिकारी
आरोपों पर संबंधित आईपीएस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो शिकायत चल
रही है, वह झूठी है। पत्र में जिनके नाम हैं, वे सभी कह रहे हैं कि पत्र हमारी ओर से नहीं लिखा गया। फिर भी जांच की मांग की है। डीजीपी को मामले से अवगत करा दिया गया है।
19 महिला पुलिसकर्मियों बयान दर्ज, एसपी बोलीं- जांच जारी
एडीजीपी ने मामले की जांच फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को सौंपी है। उन्होंने शनिवार को 19 महिला पुलिसकर्मियों को फतेहाबाद ऑफिस बुलाकर बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि आरोपों की पुष्टि के संबंध में अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिलहाल जांच जारी है। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है।