OpsBreaking

घागर नदी में पहुंचा 6640 क्यूसिक पानी, सरसों व गेहूं बिजाई में 50 हजार से ज्यादा किसानों को मिलेगी राहत

घागर नदी में पहुंचा 6640 क्यूसिक पानी, सरसों व गेहूं बिजाई में 50 हजार से ज्यादा किसानों को मिलेगी राहत
 
, सरसों व गेहूं बिजाई

घग्गर नदी में 6640 क्यूसिक पानी सिरसा पहुंचा है, जबकि मंगवार दोपहर तक ओटू हेड से 3200 क्यूसिक पानी 10 नहरों में छोड़ा गया। हालांकि फिलहाल धान कटाई जोरों पर है। जिसके बाद किसान सरसों, गेहूं आदि फसलें उगाने की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे मौके बारिश के पानी से किसानों को भरपूर फायदा होगा। जिससे सरसों और गेहूं की अगेती बिजाई हो सकेगी। घग्गर जल सेवाएं मंडल एक्सईएन अजीत सिंह हुड्‌डा ने बताया कि 10 नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ा है। नहरों की टेल के किसानों को भी लाभ मिलेगा। नदी में बाढ़ जैसा कोई खतरा नहीं है, वहीं आज शाम तक पानी घटने लगेगा। जल सेवाएं मंडल के एक्सईएन अजीत सिंह हुड्‌डा ने बताया कि पंजाब क्षेत्र में भारी बरसात से घग्गर नदी में पानी पहुंचा है। जिससे इलाके के किसान लाभांवित होंगे। पानी संबंधित नहरों में छोड़ा गया है। आज से पानी घटना शुरू हो जाएगा।

बीते जून-जुलाई में धान और नरमा, ग्वार की फसलों में सिंचाई की बेहद जरूरत थी, इस दौरान घग्गर नदी में पानी कम पहुंचा। जिससे स्ताखेड़ा खरीफ चैनल और जीबीएसएम चैनल की टेल तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों से उपायुक्त शांतनु शर्मा को शिकायतें की थी। उपायुक्त ने फ्लडी पानी टेल तक पहुंचाने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जल सेवाएं मंडल एसडीईओ, पुलिस फोर्स और बिजली महकमें के अधिकारियों की टीमें गठित की थी। इस दौरान नहरों से करीब 380 पाइपें, बोरवैल और ट्रेक्टर पंखे बंद करवाए थे।

घग्गर नदी में कहां पर कितना है पानी 
गुहला चीका 7700 क्यूसेक

* खनौरी

4400 क्यूसेक

* चांदपुरा

3750 क्यूसेक

खैरेकां 6640 क्यूसेक

* ओटू हेड 3200 क्यूसेक