OpsBreaking

सिरसा के 495 अभ्यर्थियों ने दी अग्नि वीर की फिजिकल परीक्षा। 

सिरसा के 495 अभ्यर्थियों ने दी अग्नि वीर की फिजिकल परीक्षा। 
 
 physical examination of Agniveer

 physical examination of Agniveer:सेना में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई। भर्ती प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगी। मंगलवार को सिरसा के युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। इसमें 495 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अग्निवीर भर्ती अलग-अलग श्रेणियों के लिए की गई। जिसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन शामिल है।

इन युवाओं की पहले राउंड में दौड़ करायी गई। युवाओं को इसके बाद विभिन्न प्रकार के शारीरिक दक्षता से गुजरना पड़ा। डिफेंस के पीआरओं के अनुसार अग्निवीर भर्ती में सिरसा के चार तहसीलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। तो वहीं बाकी अभ्यार्थियों को बुधवार को बुलाया जाएगा। बुधवार यानि 21 अगस्त को हिसार और सिरसा के युवा शामिल होंगे।

हिसार में हांसी और हिसार के युवा शामिल होगे। तो वहीं सिरसा से डबवाली और ऐलनाबाद के युवा शामिल होंगे। 22 को हिसार और फतेहाबाद के युवाओं की भर्ती की जाएगी। जिसमें हिसार जिले के आदमपुर और बालसमंद, बरवाला, बास, खेड़ी, जालब, नारनौद, उकलाना क्षेत्र के युवा शामिल होंगे। 23 अगस्त को फतेहाबाद और जींद के युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसमें फतेहाबाद से जाखल, कुलाना के युवा शामिल होंगे।