Jind Crime: जींद जिले के लजवाना कलां गांव के टॉवर से 48 बैटरी चोरी, मामला दर्ज
Jind Crime: जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव के टॉवर से 48 बैटरी चोरी हो गई। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जींद के रामगढ़ गांव निवासी रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आरएस सिक्योरिटी कंपनी में बतौर सुपरवाईजर का काम करता है।
आरएस कंपनी इण्डस मोबाईल टावरों की सुरक्षा का काम देखती है। इण्डस कंपनी का एक मोबाईल टावर गांव लिजवाना कलां में लगा है। टॉवर से अज्ञात चोरों ने 48 बैटरी चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जुलाना के वार्ड 13 में चोरों ने कई वाहनों से सामान किया चोरी, मामला दर्ज
जुलाना कस्बे के वार्ड 13 में चोरों ने बीती रात कई वाहनों से सामान चोरी कर लिया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड 13 निवासी प्रवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बाइक रेहड़ी बीती रात घर के बाहर खड़ी की थी लेकिन सुबह के समय चोरी मिली।
इसके अलावा हवा सिंह की आटो से बैटरी व स्पीकर बॉक्स चोरी मिला, मिठठू की आटो से बैटरी व गल्ले में से 800 रु. भी गायब मिले व विक्रम की आटो से बैटरी चोरी मिली। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।