45 इफको केंद्रों में पहुंचेगी 40 हजार बैग डीएपी पुलिस और महकमे की निगरानी में होगा वितरण
जिले में आज 2 हजार एमटी (40 हजार बैग) डीएपी पहुंची है। जिसका वितरण शहरों और गांवों के 45 इफको केंद्रों में किया जाएगा, जबकि अनाज मंडी सिरसा के दो केंद्रों में किसानों को खाद वितरित की जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर उन किसानों को शामिल किया जाएगा, जिनके नाम बीते नेहरू पार्क में बनाई सूची में अंकित हैं। इसके अलावा केंद्रों में टोकन प्रणाली व्यवस्थित करने को पुलिस और महकमा अलर्ट रहेगा।
जहां पुलिस पहरे के बीच किसानों को खाद के निर्धारित बैग बटि जाएंगे। बीते शनिवार सैकड़ों किसान आधी रात्रि से लाइन में लगे थे। जहां सुबह डीएपी स्टॉक खत्म का नोटिस चस्पा देख सड़कों पर उतर आए थे। अनाज मंडी के सामने सिरसा से डबवाली मार्ग पर सवा घंटे तक जाम लगाकर बैठ गए थे। जिसके बाद डीएपी डॉ. सुखदेव सिंह और हैफेड डीएम मांगेराम ने किसानों के बीच बैठकर सोमवार को खाद उपलब्ध कराने के भरोसे दिलाए थे। जिसके बाद नेहरू पार्क में एकत्रित करीब 490 किसानों के नाम और आधार नंबर अंकित किए थे।
खेतों में कामकाज छोड़ लाइनों में लगे हैं किसान, पराली प्रबंधन में भी हो रही देरी
पिछले दिनों डीएपी (आईपीएल) के रैक में 1750 एमटी (34500 बैग) पहुंचे थे। जिसे 37 प्राइवेट और 35 सोसायटियों सहित 72 सेंटरों पर भेजा गया। काफी केंद्रों में किसानों को 5-5, कहीं दो-दो और कुछ केंद्रों में केवल एक-एक बैग मिला। जबकि सिरसा में 4-4 दिनों से लाइनों में लगने के बावजूद अनेक किसान खाली हाथ लौटे थे। गेहूं बिजाई का जैसे-जैसे पीक सीजन आएगा, वैसे ही किसानों में डीएपी के लिए हाहाकार मचेगा। बीते दिवस जाम लगा रहे किसानों के मुताबिक धान के अवशेषों का प्रबंधन करने में जुटे थे, लेकिन खाद किल्लत से वे दिनभर लाइनों में लगे हैं। जिससे खेतों में कामकाज प्रभावित है।
गेहूं बिजाई से पहले मिलेगी पर्याप्त खादः डॉ. अमित
जिला कृषि विभाग में क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर (क्यूसीआई) डॉ. अमित कुमार के मुताबिक जिलेभर में 42 हजार एमटी करीब 9 लाख बैग डीएपी की डिमांड होती है। जिसमें गेहूं बिजाई शुरू होने से पहले 50 फीसदी से ज्यादा 23 हजार एमटी खाद पहुंच चुकी है। डीएपी के 5-5 बैग सवा लाख से ज्यादा किसानों तक पहुंचे हैं। फिलहाल जल्दी- जल्दी रैंक लगेगा, जिससे किसानों को पर्याप्त खाद मुहैया हो पाएगी, अफवाहों पर ध्यान न दें।