डबवाली अनाज मंडी में 40 व कालांवाली में 958 क्विंटल नरमा की आवक, सरकारी खरीद की मांग
शहर की अनाज मंडी में बुधवार को 40 क्विंटल नरमा की आवक हुई वहीं कालांवाली मंडी में 958 क्विंटल नरमा पहुंचा है। दोनों मंडियों में अभी एमएसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई है जिसके चलते प्राइवेट व्यापारियों द्वारा नरमे की खरीद की जा रही है। इससे किसानों को नुकसान हो रहा है और सरकारी खरीद शुरू करने की मांग उठाई है।
डबवाली शहर की अनाज मंडी में नरमा की आवक शुरू हो गई। सरकारी खरीद नहीं होने से दिनभर में यहां 40 क्विंटल नरमा की आवक हुई। सीसीआई की एमएएमएसपी 7121 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद शुरू नहीं होने के चलते प्राइवेट व्यापारियों द्वारा नरमे की खरीद की जा रही है।
जिसमें ज्यादातर 7100 रुपये प्रति क्विंटल और उच्चतम 7300 रुपये प्रति क्विंटल तक नरमा की खरीद की जा रही है। मंडी में अब तक 750 क्विंटल नरमा मंडी में पहुंचा है। वहीं नरमा में नमी होने के चलते ढेरियों को धूप में सुखाया जा रहा है। इधर, कालांवाली में डबवाली से ज्यादा नरमा की आक्क हो रही है।
कालांवाली की अनाज मंडी में बुधवार को 958 क्विंटल नरमा की मंडी में आवक हुई। यहां अब तक 5 हजार 11क्विंटल नरमा की आवक हुई है लेकिन सरकारी एमएसपी पर सीसीआई की ओर से खरीद शुरू नहीं हुई है। यहां प्राइवेट व्यापारियों द्वारा 7 हजार 100 रुपये प्रति क्विंटल से 7 हजार 300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से नरमा खरीद की जा रही है।
इससे किसानों में असंतोष बना हुआ है। किसानों ने कॉटन कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया सीसीआई की ओर से जल्दी खरीद शुरू किए जाने की मांग उठाई है। इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि हमारी ओर से मंडी में खरीद की व्यवस्था बेहतर और सुचारू कर दी गई है। नरमा की सरकारी खरीद सीसीआई करती है।