OpsBreaking

हरियाणा में प्राइमरी स्कूलों में 36000 शिक्षकों के बनेंगे आई कार्ड, पहचान पत्रों पर  क्यूआर कोड तथा सभी जानकारी होगी

हरियाणा में प्राइमरी स्कूलों में 36000 शिक्षकों के बनेंगे आई कार्ड, पहचान पत्रों पर  क्यूआर कोड तथा सभी जानकारी होगी
 
36000 primary school teachers

हरियाणा के सभी 8,400 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले करीब 36 हजार अध्यापकों को अब पहचान पत्र दिए जाएंगे। इन पहचान पत्रों में शिक्षक का कोड होगा, साथ ही अन्य जानकारी भी होंगी। यह पहचान पत्र इसी सत्र में बनाकर दिए जाएंगे। यह निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं। यही नहीं, सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।

विभाग के इस निर्णय से शिक्षकों को लाभ भी होगा, क्योंकि कई बार बड़े आयोजनों में वीआईपी सुरक्षा के दौरान शिक्षकों को सुरक्षा कर्मी कहीं भी रोक लेते थे। इससे शिक्षकों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में बड़ी परेशानी होती थी। अब सुरक्षा कर्मचारी को शिक्षक का आई कार्ड देखकर सभी जानकारी मिल जाएगी। यह आई कार्ड निपुण भारत योजना के तहत बनाए जाएंगे।

कई बैंक जब ऋण देते हैं तो वे संबंधित व्यक्ति का आई कार्ड भी मांगते हैं। इसको प्रूफ के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकेगा। इस पर इमरजेंसी नंबर भी होगा, ताकि किसी घटना के बाद परिजनों तक सूचना जा सके।

5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के आई कार्ड पहले बन चुके

पहली बार 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के आईकार्ड बनाए हैं। इनमें क्यूआर कोड भी है, इसे स्कैन कर कोई भी अभिभावक होम वर्क आदि की जानकारी हासिल कर सकता है। टीचर ने कब क्या पढ़ाया है, यह जानकारी भी इसमें शामिल है। वहीं, सभी स्कूलों  में सीसीटीवी व फायर सेफ्टी उपकरण लगाने की योजना भी है। क्योंकि मिड-  डे-मील पकने के दौरन आग लगने पर उसे बुझाने का कोई साधन नहीं है।