ढाई लाख लोग लोग अवैध रूप से पेंशन लेते हुए पकड़े गए, सरकार ने निकलवाए 145 करोड रुपए।
पंजाब सरकार में सर्वे के दौरान पता लगाया है कि लगभग ढाई लाख लोग अवैध रूप से पेंशन ले रहे हैं सरकार ने इन सभी से 1,45 करोड रुपए निकलवाए हैं।
सरकार का कर्तव्य है कि वह पेंशन सही हाथों में पहुंचाएं लेकिन क्या हो जब पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन लोगों को मिलाने लगे जो इनके योग्य ही नहीं है या फिर इस दुनिया में ही नहीं है यही सवाल पंजाब में एक बड़े संरक्षण के बाद सामने आया जिसने सरकार को हिला दिया बल्कि आम जनता को भी चोंका दिया पंजाब सरकार ने पेंशन योजना के तहत 2.44 लाख ऐसे लाभार्थियों से 145 करोड रुपए वापस लिए हैं जो या तो इस योजना के योग्य ही नहीं या फिर जिनकी मौत हो चुकी है यह वसूली एक बड़े सर्वे के बाद की गई जिसमें सरकार को उन लोगों की पहचान करने में मदद की जो लाभ ले रहे थे मगर इस योजना के योग्य ही नहीं थे।
पंजाब के सामाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने कहा है कि इस वसूली को सरकार की निष्पक्षता और पारदर्शिता का प्रतीक माना गया है उन्होंने जोर देखकर कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंध है की पेंशन योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिले जो लोग इसके पात्र हैं पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2024 -25 में पेंशन योजना के माध्यम 33 पॉइंट 58 लाख लाभार्थियों को कुल 2 ,505,5 2 करोड रुपए दिए ए हैं इस योजना के माध्यम बुजुर्गों, विधवाओं आश्रित बच्चों और दिव्यांगों को प्रतिमाह ₹15,00 की पेंशन राशि सहायता के रूप में दी जाती है।
पिछले वर्ष की गई वसूली।
सर्वे के दौरान पता चला है कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान लगभग 1 पॉइंट 23 लाख लवर के नाम पेंशन में जारी किए गए हैं जो या तो अयोग्य है या जिनकी मौत हो चुकी है उसे सरकार ने 73 पॉइंट 91 करोड रुपए की वसूली की थी इसी प्रकार वित्त वर्ष 2023 -24 में 1.7 लाख लाभार्थियों को आरोग्य और मृत पाया गया जिसे 41 पॉइंट 22 करोड रुपए की वसूली की गई जबकि 2024- 25 में 14 पॉइंट 160 लाभार्थियों से 26 पॉइंट 59 करोड रुपए की वसूली की गई है।