रोहतक के लिए चलेंगी Haryana Roadways की 20 बसें, जानें-रूट प्लान

Haryana Roadways: जिला में विशेष तौर पर महम क्षेत्र से रोहतक शहर में पढ़ने आने वाली कॉलेज की छात्राओं के समक्ष बसों की आवाजाही की अब किल्लत नहीं रहने वाली है। अधिक जानकरी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा शनिवार 19 अक्तूबर से महम क्षेत्र में विभिन्न रूटों पर 20 महिला बसें चलेंगी।रोहतक कार्यालय से यातायात प्रबंधक नवीन कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से महम बस स्टैंड पर महिला विशेष बसों के लिए उप निरीक्षक सतपाल और हरिओम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षक सुरेश रंगा व सतबीर सिंह बसों के संचालन की निगरानी कर उनका चलना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार से उप निरीक्षक श्रवण व संजीव बसों के संचालन की निगरानी करेंगे। इतना ही नहीं इन बसों को सुचारू रूप से संचालन की निगरानी के लिए परिवहन विभाग द्वारा निरीक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जो
अब सफर होगा सुगम
यातायात महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार महम क्षेत्र में महिला बसों की संख्या को बढ़ाया गया है। इससे विशेष तौर पर इस क्षेत्र से कॉलेज में पढऩे आने वाली छात्राओं के सामने आवागमन को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा सामान्यजन को भी पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
यह रहेगा पूरा रूटमैप
यातायात महाप्रबंधक श्री गोगिया ने बताया कि महम से गांव सीसर, किशनगढ़, बलंभा, खरकड़ा, मदीना व बहुअकबरपुर से होते हुए बस रोहतक आएगी। इसी प्रकार महम से गांव भराण और मदीना होते हुए रोहतक आएगी। महम से मातो भैणी, भैणी महाराजपुर, भैरों भैणी, महम, खरकड़ा व मदीना होते हुए रोहतक आएगी। गांव सैमाण, बडाली, महम, खरकड़ा, मदीना, बहु होते हुए रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार गांव निंदाना, गुगाहेड़ी, खरक-बैंसी, लाखनमाजरा व चांदी से रोहतक तक चलेगी।
इसी तरह गांव मोखरा-टेकना, बहु होते हुए रोहतक आएगी। इसी प्रकार से गांव बलंबा, खरकड़ा व मदीना होते हुए बस रोहतक आएगी। इसी तरह गांव गिरावड़, खरैंटी, चांदी, इंदरगढ़, भगवतीपुर से होते हुए रोहतक आएगी और इसी तरह रोडवेज बस महम से गांव खरकड़ा, मदीना व बहु होते हुए रोहतक आएगी। इसी प्रकार से ये बसें इन रूटों पर वापिस जाएंगी।