OpsBreaking

समाधान शिविर में 14 शिकायतें प्राप्त, पीपीपी से संबंधित 4 शिकायतों का मौके पर समाधान : उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा

समाधान शिविर में 14 शिकायतें प्राप्त, पीपीपी से संबंधित 4 शिकायतों का मौके पर समाधान : उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा
 
14 complaints received in Samadhan Camp, 4 complaints related to PPP resolved on the spot: Deputy Commissioner Mohammad Imran Raza

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुुई, जिनमें से 4 का मौके पर समाधान किया गया, जबकि अन्य शिकायतों पर कार्यवाही जारी है।


उपायुक्त ने जानकारी दी कि समाधान शिविर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय और नगर परिषद कार्यालयों में आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं का एक ही स्थान पर त्वरित समाधान करना है।

आज के समाधान शिविर में बुढ़ापा पेंशन, विकलांग पेंशन, अविवाहित पेंशन, परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने, रोजगार, फसल बीमा और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें आई। दुर्गा कॉलोनी की रुकसाना और गांव बराह कला के बलवंत ने बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन किया।

डाहोला के संदीप, पूजा और जींद के जिले सिंह ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने की शिकायत दी। सेवा सिंह ने अविवाहित पेंशन के लिए आवेदन किया। उपायुक्त ने इन सभी मामलों पर संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए शिकायतों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।  समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल, जिला परिषद के सीईओ अनिल दून, एसडीएम सत्यवान मान, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।