Upi light limit: यूपीआई लाइट की लिमिट बढ़ाई , अब एक बार में कर सकते हैं अधिक पेमेंट, जाने यूपीआई लाइट के बारे में पूरी जानकारी
आज से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस लाइट (UPI Lite यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI लाइट (upi light)की ट्रांजैक्शन लिमिट(transaction limit) ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दी है।
इसके साथ ही UPI लाइट वॉलेट(upi light wallet) की लिमिट भी ₹2000 से बढ़ाकर ₹5000 कर दी गई है। वहीं, फीचर फोन यूजर्स(picture phone user के लिए RBI ने UPI 123 की लिमिट को ₹5000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया है।
इसके अलावा, आज से अगर आपका UPI लाइट बैलेंस(upi light balance) एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर(oto top up feature)से UPI लाइट में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप(manual top up) नहीं करना पड़ेगा और UPI लाइट(upi light) की मदद से बिना रुके पेमेंट किया जा सकेगा।
Upi से जुड़ी खास बातें
UPI सिस्टम रियल टाइम फंड ट्रांसफर(upi system real time fund transfer) करता है। एक एप्लीकेशन में कई बैंक अकाउंट लिंक(bank account link) किए जा सकते हैं।
किसी को पैसा भेजने के लिए आपको सिर्फ उसके मोबाइल नंबर(mobile number), अकाउंट नंबर(account number) या UPI आईडी की जरूरत पड़ती है।
UPI को IMPS के मॉडल पर डेवलप किया गया है। इसलिए UPI ऐप(upi application) के जरिए आप 24x7 बैंकिंग कर सकते हैं।
UPI से ऑनलाइन शॉपिंग(online shopping) करने के लिए ओटीपी(OTP), सीवीवी कोड(CVV code), कार्ड नंबर(card number), एक्सपायरी डेट (expiry date)आदि की जरूरत नहीं होती।