Gold silver price: 5000रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने के भाव भी हुए 1100रुपए कम.
Gold silver price:बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद चांदी और सोने की कीमतों में बाहरी गिरावट देखने में आ रही है। ऑल इंडिया सराफा बाजार के अनुसार सोमवार को दिल्ली में चांदी के मूल्य में 5000रु प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है अब इसका चांदी का मूल्य 84000 प्रति किलो हो गया है और सोने की कीमतों में ₹1100 की गिरावट देखने को मिली है।
सीमा शुल्क में कटौती के पश्चात सोना और चांदी के मूल्य में भारी गिरावट आ चुकी है यह 2024 में चांदी की कीमतों में सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट आंकी गई है।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 89000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हो चुकी थी बाजार में सिक्का निर्माता और औद्योगिक मांग में कमी के कारण चांदी के मूल्य में यह गिरावट दर्ज की गई है।
संगठन के अनुसार ज्वेलर्स की ओर से मांग कमजोर रहने का करण 99.9% शुद्धता वाले सोने के मूल्य में ₹1100 की कमी हुई है और यह 70900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वही 99.5 फ़ीसदी शुद्धता वाले सोने का मूल्य 1650 रुपए घटकर 70700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. शुद्धता के सभी मानकों को 24 काह भी कहा जा सकता है.
सोना चांदी कारोबारी के अनुसार सोने के मूल्य में कमी का प्रमुख कारण ज्वेलर्स के साथ-साथ खुदरा खरीददारों की ओर से मांग में कमी रहना है वित्त मंत्री निर्मला कैसे बीते सकता है बजट में सोना और चांदी के आयात पर सीमा शुल्क 15% घटकर 6% की घोषणा कर दी गई थी इस घोषणा के बाद 23 जुलाई को सोने के मूल्य में 3350 रुपए तथा चांदी के मूल्य में ₹3500 प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली थी तब से अब तक सोने में 6000 और चांदी में 11500 की गिरावट दृज की जा चुकी है।
फेडरल रिजर्व की बैठक कल को शुरू होगी इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी अगले दिन सामने आने वाली है अब निवेशकों की नजर इस बैठक के फैसले पर रहेगी अगस्त में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक भी होने वाली है यदि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करते हैं तो आरबीआई की ओर से भी जल्द कटौती की उम्मीद जताई जा सकती है।