Shriya cement rate: घर बनाने के लिए जरूरत पड़ने वाली चीजों में सरिया और सीमेंट एक नंबर पर है जाने आज के सरिया सीमेंट के भाव।

Sariya cement rate today: जो व्यक्ति आज के टाइम में घर बनाने की सोच रहा है उनके लिए यह खुशखबरी है कि अब लोहे के दाम में कटौती आ रही है भारत के प्रमुख शहरों में सरिया सीमेंट के दाम अब काम हो चुके हैं। वैसे तो प्रत्येक शहर दुकानों में सरिया सीमेंट के भाव अलग-अलग होते हैं लेकिन लगभग लोहे का भाव 57500 रुपए प्रति टन है।
प्रति वर्ग फुट निर्माण की लागत मकान में बनने वाले सभी कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि कंस्ट्रक्शन की गुणवत्ता इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी प्रकार की सामग्री मजदूरों की दिहाड़ी इत्यादि।
इस टाइम बाजार में लोहे की मंदी के चलते हुए सीमेंट और लोहे के कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
मध्य प्रदेश की राजधानी में 10 से 20 मिलीमीटर बंसल टीएमटी सरिया की कीमत 56000 प्रति 10 है।
नई दिल्ली में सरिया अपने 5 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है फैक्ट्री में सरिया 49000 प्रति टन और रिटेल में 53 या 54 रुपए प्रतिदिन मिल रहा है।
एनके एसोसिएट्स के रामधारी सिंह राठौड़ ने यह बताया कि 1000 स्क्वायर फीट कंस्ट्रक्शन की लागत 10 लख रुपए आती है वही टॉप ग्लास निर्माण पर 15 लख रुपए का खर्चा आता है जिसमें 3.5 क्विंटल सरिया और 500 बैग सीमेंट की जरूरत पड़ेगी उन्होंने यह बताया कि इसमें लेबर का खर्चा₹400 प्रति स्क्वायर फीट और 75 00रु पर हजार ईट आएगी।
6 एमएम सरिया रेट 6200 से 6500 प्रति क्विंटल।
10 एमएम सरिया रेट 5700 प्रति क्विंटल .
12 एमएम सरिया रेट 5600 रुपए प्रति क्विंटल और 16 एमएम सरिया₹8000 रुपए से 8200 प्रति क्विंटल है आज.
मार्केट में 50किलो सीमेंट का बैग अलग-अलग कंपनी के हिसाब से 300 से 420 रुपए के रेट से मिल रहा है.
इनके रेट कंपनियों के हिसाब से अलग-अलग होते हैं बाजार में आज अंबुजा सीमेंट के 50 किलो का बाग₹350 में मिल रहा है ओपीसी सीमेंट बैग की कीमत क्या है जानते हैं.
अल्ट्राटेक सीमेंट हरियाणा में 330 रुपए और अंबुजा सीमेंट।
340 रुपए एसीसी सीमेंट हरियाणा में 380 रुपए।
बिरला सीमेंट हरियाणा में 375 रुपए।
जेके सीमेंट 390 रुपए ।
डालमिया सीमेंट 420 रुपए मिल रही है।
हरियाणा में जेपी सीमेंट हरियाणा में 390 रुपए प्रति बैग मिल रही है ।
श्री सीमेंट हरियाणा में 350 रुपए
बेगर सीमेंट सीमेंट₹400 प्रतिबिंब मिल रही है।
कोरोमंडल सीमेंट हरियाणा में ₹300 प्रति बैग मिल रही है।
बंसल टीएमटी सरिया 10 से 25 एम एम₹5600 क्विंटल है।
बंसल टीएमटी सरिया 8 से 32 एमएम की कीमत 5700 प्रति क्विंटल है।
बंसल टीएमटी सरिया 6 एमएम की कीमत₹5500 प्रति क्विंटल है।
बंसल टीएमटी सरिया एफ 500d मिली मीटर कीमत 5700 क्विंटल है
आज हरियाणा में लोहे के स्क्रैप की कीमत 3220 रुपए है।
आज हरियाणा में प्लास्टिक के स्क्रैप की कीमत ₹12 प्रति किलो है।