OpsBreaking

SBI अमृत कलश एफडी में 1 साल 35 दिन के निवेश पर मिलेंगे 5,41000 का रिटर्न।

SBI अमृत कलश एफडी में 1 साल 35 दिन के निवेश पर मिलेंगे 5,41000 का रिटर्न।
 
sbi amrit kalash fd

SBI Amrit Kalash FD:भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू की गई स्कीम अमृत कलश एफडी स्कीम है इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के अलावा सामान्य लोग भी निवेश कर सकते हैं इस में निवेश करने पर आपको काफी तगड़ा रिटर्न मिलता है एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम में आपको सिर्फ 400 दिन तक ही पैसे जमा करना पड़ता है निवेश करने पर सामान्य नागरिक को 7 पॉइंट 10% ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7 पॉइंट 6% ब्याज प्राप्त होता है।


अमृत कलश एफडी स्कीम खासकर एसबीआई के ग्राहकों के लिए शुरू की गई है इस स्कीम में  लाखों करोड़ों लोग निवेश करते हैं क्योंकि इसमें आपको काफी आकर्षित ब्याज प्राप्त होता है इस स्कीम में आपको केवल 1 साल 35 दिन तक ही निवेश करना होता है इसके बाद मैच्योरिटी पर मोटी रकम मिलती है वैसे आप स्कीम का अकाउंट स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में जाकर खुलवा सकते हैं।


इस स्कीम की मुख्य विशेषताएं।

एसबीआई अमृत कलश फिक्स डिपॉजिट स्कीम में न्यूनतम राशि हजार रुपए भी जमा करवा सकते हैं जबकि अधिकतम की कोई लिमिट नहीं रखी गई आप अपने हिसाब से कितने भी पैसा जमा करवा सकते हैं जब आप इस स्कीम में बचत करके निवेश करते हैं तो आपको आगे जाकर प्री मैच्योर विड्रोल की सुविधा दी जाती है और इतना ही नहीं लोन की सुविधा भी आपके लिए उपलब्ध करवाई जाती है इसमें नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है।


कितने पैसे जमा करने पर मिलते हैं कितने पैसे।

मान लीजिए अगर आप 400 दिन यानी 1 साल 35 दिन के  लिए ₹5,00000 जमा करते हैं तो आपको 7 पॉइंट 10% ब्याज की दर के हिसाब से टोटल ब्याज 38,9,82 रुपए दिया जाएगा वही मैच्योरिटी पर निवेश की गई राशि और ब्याज मिलकर 5 लाख 38,000 मिलेंगे जबकि सीनियर स्टीजन को 5,41,644 रुपए मिलेंगे।


इस स्कीम में कैसे खुलवाएं अपना अकाउंट।

आप अपने नजदीकी एसबीआई के बैंक शाखा में जाकर वहां से आवेदन फार्म प्राप्त कर लेना जिसमें पूछी गई सभी जानकारी विस्तार से भरनी और आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ जोड़ देने है और वहां पर ही फार्म को जमा कर देना है।