OpsBreaking

पिछले तीन दिन में डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा रुपया

Rupee depreciates 28 paise against dollar in last 3 days
 
Rupee depreciates 28 paise against dollar in last 3 days

अमेरिका में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डालर सूचकांक में आई तेजी से वैश्विक बाजारों में आए उतार-चढ़ाव के चलते भारतीय मुद्रा शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट में बंद हुई। इन तीन दिनों में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये 28 पैसे तक टूट चुका है। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय बाजारों से लगातार निकासी और शेयर बाजारों में नरमी का भी रुपये पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया डालर के मुकाबले 84.32 के स्तर पर खुला। दिनभर के कारोबार के दौरान यह 84.31 के उच्च स्तर और 84.38 के निचले स्तर तक पहुंचा। हालांकि, व अंत में यह पांच पैसे की गिरावट के साथ डालर के मुकाबले 84.37 के स्तर पर बंद हुआ। डालर के मुकाबले यह रुपये का सर्वकालिक निचला स्तर है। इससे पहले गुरुवार को भी रुपया एक पैसे की गिरावट
के साथ डालर के मुकाबले 84.32 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में हाल में की गई 25 आधार अंक की कटौती वैश्विक वित्तीय परिदृश्य में बदलाव का संकेत देता है। इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप की कर और व्यापार नीतियों के वैश्विक बाजारों को प्रभावित करने के साथ रुपये में फिर से अस्थिरता आ सकती है। बीएनपी पारीबास के शोध विशेषज्ञ अनुज चौधरी का कहना है कि घरेलू बाजारों में बिकवाली और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के कारण रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा है। हालांकि, चौधरी का कहना है कि आरबीआइ के दखल देने से रुपये में जारी गिरावट को रोकने में कुछ मदद मिल सकती है।

वहीं, विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 55.47 अंक की गिरावट के साथ 79,486.32 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 51.15 अंक गिरकर 24,148.20 अंक पर बंद हुआ।

₹500 महंगा हुआ आज सोना 

शादियों के लिए ताजा खरीदारी आने से शुक्रवार को सोना और चादी

के मूल्य में बढ़ोतरी दर्ज की गई। आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में सोना 500 रुपये बढ़कर 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसी तरह, चांदी 800 रुपये बढ़कर 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

20 नवंबर को बंद रहेंगे शेयर बाजार

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के चलते भारतीय शेयर बाजार आगामी 20 नवंबर को बंद रहेंगे। प्रमुख स्टाक एक्सचेंज एनएसई-बीएसई ने एक बयान में कहा कि मतदान के कारण कारोबार नहीं होगा।