OpsBreaking

Punjab National Bank के कंज्यूमर लोन हुए महंगे mclr में 5 बेस पॉइंट की हुई वर्दी। 

Punjab National Bank के कंज्यूमर लोन हुए महंगे mclr में 5 बेस पॉइंट की हुई वर्दी। 
 
Punjab National Banks

Punjab National Bank: भारत देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने आज सभी अवधियों के लिए सीमांत लागत आर आधारित लोन की दर में 0.05% या 5 बेस पॉइंट की वर्दी कर दी है। पंजाब नेशनल बैंक के इस फेसले के बाद अधिकतर कंज्यूमर ऋण महंगे हो चुके हैं।

कंज्यूमर लोन हुए महंगे। 

पीएनबी में एक नियामक फीलिंग में यह बताया है कि बेस मार्क 1 साल की अवधि का mclr जिसका प्रयोग अधिकतर ऑटो और पर्सनल कंज्यूमर लोन के कीमत तय करने के लिए किया जाता है। इस की बढ़ोतरी से पहले दर 8.85% थी लेकिन अब 8.90% होगा। 

कहां पर कितनी हुई है बढ़ोतरी। 

3 साल का mclr 5बेस पॉइंट की बढ़ोतरी के बाद  9.20% प्रतिशत हो गया है। 1 महीने 3 महीने और 6 महीने की टाइम किधर 8.35 से 8.55% के दायरे में हो चुकी है। 

ओवरनाइट अवधि पर mclr 8.25% से बढ़कर 8.30 कर दी गई है। यह नहीं तेरे आज से प्रभावित होगी। 

बैंक ऑफ़ इंडिया ने बिकी लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी। 

आज सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य ऋण दाता बैंक आफ इंडिया ने भी एक साल के टाइम वाले mclr मैं पांच आधार अंकों की बढ़ोतरी करके इसे 8.95% करने की घोषणा कर दी है सेंस अवधि के लिए डेयर वही है।