OpsBreaking

पंजाब नेशनल बैंक ने कर दी ग्राहकों की मौज,400 दिन की FD पर मिल रहा 8% ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक ने कर दी ग्राहकों की मौज,400 दिन की FD पर मिल रहा 8% ब्याज
 
पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। पंजाब नेशनल बैंक इस समय फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.5 फीसदी ब्याज से लेकर 7.50 फीसदी ब्याज 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सुविधा दे रहा है। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक में अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिया बड़ा तोहफा फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों बढ़ोतरी की है।

हम आपको बता दे की यदि आप भी एफडी में निवेश करना चाहते है पीएनबी बैंक में करवाकर अच्छा खासा ब्याज कमा सकते है। आप भी निवेश पर जबरदस्त रिटर्न पाना चाहते हैं तो पीएनबी की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अपना पैसा निवेश कर सकते है। 
फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का यह फायदा है जब जरूरत आप अपना पैसा निकाल सकते है। फिक्स्ड डिपॉजिट में लंबे समय के लिए निवेश की जरूरत नहीं है।

 पीएनबी बैंक में कम समय में अच्छा खासा रिटर्न  मिल रहा  है। आज हम इस लेख आपको पीएनबी बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जहा पर आप कम समय के लिए करके बहुत अच्छा लाभ कमा सकते है ।

जैसा कि आपको पता है रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पिछले 1 साल से  रेपो रेट में लगातार वृद्धि की है।तभी से सभी बैंको में फिक्स्ड डिप्सपिट पर अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा है। पीएनबी बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अच्छा रिटर्न मिल रहा है। पीएनबी बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स
स्कीम में निवेशक अपना पैसा निवेश करके बहुत ही बढ़िया रिटर्न पा skte है। पीएनबी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव से पीएनबी ग्राहकों को अधिकतम 7.85 ब्याज मिल रहा है । पंजाब नेशनल बैंक ने 17 जून 2024 को फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलाव किया है।


पीएनबी बैंक की 2 करोड़ से कम निवेश फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 


7 दिन से लेकर 14 दिन तक : आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 फीसदी

15 दिन से 29 दिन तक आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 फीसदी

30 दिन से 45 दिन तक आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी और  वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत


46 दिन से 90 दिन और आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 फीसदी

91 दिन से 179 दिन तक आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 फीसदी


180 दिन से 270 दिन तक आम जनता के लिए – 6.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.50फीसदी


271 दिन से 299 दिन तक तक आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.75 फीसदी


 300 दिन तक आम जनता के लिए – 7.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.55 फीसदी


301 लेकर 1 साल से कम तक आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.75 फीसदी

1 साल तक आम नागरिकों को 6.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फीसदी 

1 साल  से 399 दिन तक आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी


 400 दिन तक आम नागरिकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी 

401 दिन से 2 साल तक आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी


2 साल से 3 साल तक आम जनता के लिए – 7.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 फीसदी


3 साल से अधिक 1203 दिन तक आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.00 फीसदी

1204 दिन तक आम नागरिकों को 6.40 और वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 फीसदी


1205 दिन से लेकर 5 साल तक आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.00 फीसदी


5 साल 1 दिन से लेकर 1894 दिन तक आम नागरिकों के लिए 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30 फीसदी


1895 दिन तक आम नागरिकों के लिए 6.35 और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15 फीसदी 

1896 दिन इस लेकर 10 साल तक आम नागरिकों के लिए 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30 फीसदी