OpsBreaking

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल और ऑटो लोन पर ब्याज दरें बढ़ाई।

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल और ऑटो लोन पर ब्याज दरें बढ़ाई।
 
punjab national bank

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल और ऑटो लोन पर ब्याज दरें बढ़ाई।

Punjab National Bank:पंजाब नेशनल बैंक ने सभी अवधि के लिए सीमांत निधि लागत आधारित ऋण दर mclr में 0.05 प्रतिशत या पांच आधार अंकों की वृद्धि की है। इससे अधिकतर उपभोक्ता ऋण महंगे हो गए।

एक साल की अवधि के लिए मानक mclr अब 8.90 प्रतिशत होगी, जो पहले 8.85 प्रतिशत थी। इसका इस्तेमाल मोटर वाहन तथा व्यक्तिगत जैसे अधिकतर उपभोक्ता ऋणों के मूल्यांकन में किया जाता है। तीन वर्ष की एमसीएलआरmclr पांच आधार अंक बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि के लिए ब्याज दर 8.35-8.55 प्रतिशत के दायरे में होगी। नई दरें एक अगस्त 2024 से प्रभावी हो गईं। 
Bank of India
बैंक आफ इंडिया (Bank of India) ने भी एक वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर(mclr) में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि कर 8.95 प्रतिशत करने का एलान किया था