प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक हैप्पी सेविंग अकाउंट के माध्यम से यूपीआई पेमेंट करने पर आप सालाना 7,500रू तक ले सकते हैं कैशबैक जानिए कैसे।

यूपीआई के पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है यूपीआई के माध्यम पैसे भेजने और लेने से हमारा जीवन बहुत सरल हो गया है किराना वाले से लेकर सब्जी वालों को लोग यूपीआई के जरिए पैसे देते हैं अगर आप यूपीआई लेनदेन पर बचत करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का है।
यूपीआई लेनदेन पर कैशबैक पाने के लिए प्राइवेट बैंक डीसीबी का हैप्पी सेविंग अकाउंट आपके लिए मददगार साबित हो सकता है इस सेविंग अकाउंट पर आप सलाना 7,500 कैशबैक दे सकते हैं बैंक के मुताबिक हैप्पी सेविंग अकाउंट से यूपीआई के माध्यम डेबिट ट्रांजैक्शन करने पर एक फाइनेंशियल ईयर में 7,500 तक का कैशबैक दिया जाता है इसके लिए ₹500 का मिनिमम यूपीआई ट्रांजैक्शन करवाना होगा।
7,500 का मैक्सिमम कैशबैक।
कैशबैक तिमाही में किए गए ट्रांजैक्शन के बेसिस पर दिया जाता है और एक तिमाही खत्म होने के बाद अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा हैप्पी सेविंग अकाउंट होल्डर को 1 महीने में अधिकतम 6,25 रुपए और साल में अधिकतम 7,500 का कैशबैक दिया जाएगा।
DCB मे कम अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज क्वार्टरली बैलेंस ₹10,000 की जरूरत होती है यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कैशबैक प्राप्त करने के लिए अकाउंट में कम से कम ₹25,000 का बैलेंस मेंटेन करना होगा इस अकाउंट के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री RTGS ,NEFTऔर IMPS की सुविधा मिलेगी इसके अतिरिक्त आप डीसीबी बैंक के किसी भी एटीएम में फ्री में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
यूपीआई क्या है।
डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपके घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे Paytm, phone pe, Bheem, Google pe आदि की आवश्यकता होती है इसमें खास बात यह है कि यूपीआई आपको स्कैनर मोबाइल नंबर, यूपीआई, आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है।