पोस्टऑफिस RD के जरिए छोटे निवेश पर दे रहा है 6.7% सालाना ब्याज जाने इस से जुड़ी खास बातें
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट(post office recurring deposit) (RD) की मदद से आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। अगर आप इसमें हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा करते रहें तो, 5 साल की मैच्योरिटी(maturity) के बाद आपके हाथ बड़ी रकम होगी।
Post officeइस पर फिलहाल 6.70% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसमें 5 साल तक हर महीने 2 हजार रुपए जमा करने पर 1 लाख 42 हजार रुपए का एकमुश्त फंड(payment) तैयार कर सकते हैं। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस RD(post office recurring deposit) के बारे में बता रहे हैं...
सबसे पहले समझें RD(recurring deposit) क्या है?
पोस्ट ऑफिस(post office) की रिकरिंग डिपॉजिट(recurring deposit) या RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसमें हर महीने सैलरी(salary) आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मैच्योर(mature) होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। घर के गुल्लक में पैसे जमा करने पर भले ही आपको ब्याज नहीं मिले, पर यहां पैसे जमा करने पर आपको ब्याज भी मोटी मिलती है।
इंडिया पोस्ट की RD पर 6.7% ब्याज मिल रहा है।
» इसमें मिनिमम(minimum balance) 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं।
इससे ज्यादा 10 के मल्टीपल(multiple) में आप कोई भी रकम जमा करा सकते हैं।
» मैक्सिमम Self राशि(maximam deposit) की कोई लिमिट नहीं है।
5 साल तक 1 हजार/महीना निवेश पर बनेगा 70 हजार का फंड
इंडिया पोस्ट(Indian post office) की RD में अगर आप 1 हजार रुपए प्रति महीने की रकम इन्वेस्ट(invest) करते हैं, तो 6.7% सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद मैच्योर होने पर यह लगभग 70 हजार 989 रुपए हो जाएंगे।
RD में जमा पैसे पर ले सकते हैं लोन
RD पर लोन सुविधा भी मिलती है। यानी बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप बिना RD तुड़वाए इस पर लोन भी ले सकते है। इसमें पर्सनल लोन(personal loan) की तुलना में कम ब्याज पर लोन मिलता है। पोस्ट ऑफिस(post office) की पांच साल वाली RD में अगर आप लगातार 12 किस्त जमा कर लेते हैं तो आप लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यानी ये सुविधा लेने के लिए आपको कम से कम एक साल लगातार रकम डिपॉजिट (payment deposit)करनी होगी। एक साल बाद आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं।
अगर आप RD पर लोन लेते हैं तो आपको लोन की रकम पर ब्याज 2% + RD खाते पर लागू ब्याज दर के रूप में लागू होगा। जैसे अभी RD पर 6.7% ब्याज मिल रहा है, ऐसे में अगर आप अभी RD पर ब्याज लेते है तो आपको 8.7% सालाना की ब्याज दर पर लोन मिलेगा।