OpsBreaking

हरियाणा मे बढ़े पट्रोल व डीजल के दाम, देखिए असली रेट।

हरियाणा मे बढ़े पट्रोल व डीजल के दाम, देखिए असली रेट।
 
Petrol and diesel prices increased in Haryana

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में अधिक उतार चढ़ाव नहीं दिख रहा है लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत बदल रही है यूपी ,बिहार हो या हरियाणा आज हर जगह तेल की कीमतों में तेजी मिल रही है सरकारी तेल कंपनियों ने देश के ज्यादातर शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव किया है सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक यूपी के गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 94.97 रुपए लीटर बिक रहा है डीजल भी 20 पैसे में महंगा होकर 88.10 रुपए बिक रहा है गुरुग्राम में पेट्रोल 7 पैसे महंगा हो गया है जबकि डीजल 7 पैसे घटकर  87.87 रुपए लीटर हो गया है।

हर दिन सुबह 6:00 बजे पट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव होता है सुबह 6:00 बजें ही नए रेट लागू होते हैं पट्रोल वह डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन वेट और अन्य चीज जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दो गुना हो जाता है यही कारण है कि पट्रोल ,डीजल के दाम अधिक बढ़ रहे हैं।


इन शहरों में बदल गए पट्रोल व डीजल के रेट।

नोएडा में पेट्रोल 94 पॉइंट 97 रुपए और डीजल 88 पॉइंट 20 रुपए प्रति लीटर हो गया है।


पटना में पेट्रोल 105.68 रुपए और डीजल 92.51 रुपए प्रति लीटर।


गुरुग्राम में पेट्रोल 95.21 रुपए और डीजल 87.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है।