OYO सस्ते रूम देकर पैसे कमा रहा है तीसरे दिन ले रहा है एक नई प्रॉपर्टी जिससे मुनाफा होने वाला है तिगुना।
पिछले वित वर्ष 2023 -24 में ओयो का शुद्ध लाभ लगभग 229 करोड़ रुपए रहा है सूत्रों ने संचार एजेंसी भाषा से कहा है कि अग्रवाल ने कर्मचारी टाउन हॉल में पहली तिमाही और चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी की अस्थाई शुद्ध लाभ का आंकड़ा समझा किया है अग्रवाल ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल जून के महीने में कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग 132 करोड रुपए रहा है जबकि कंपनी को पिछले वित वर्ष की सामान तिमाही में 108 करोड रुपए का नुकसान हुआ है उन्होंने कहा है कि कंपनी को अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में इनका शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 700 करोड रुपए से अधिक हो जाएगा।
कंपनी का कहना है कि भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रमुख बाजारों में वृद्धि से इनका मुनाफा बढ़ेगा कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल कहते हैं कि ओयो अब उस में भी अपनी ग्रोथ जमा रही है बकौल अग्रवाल हर दिन में एक नई प्रॉपर्टी खुल रही है और यह सब फैक्टर भविष्य में कंपनी के लिए एक आशाजनक तस्वीर लेकर आएंगे उन्होंने बताया ता है कि कंपनी इंडोनेशिया में सबसे बड़ा वैल्यू होटल प्लेटफार्म बन गई है इसे अगस्त में कंपनी ने नए फिटिंग राउंड में 1457 करोड रुपए जुटाए थे अग्रवाल ने खुद भी अपनी एक अन्य इकाई पेशेंट कैपिटल के माध्यम से ओयो में 830 करोड रुपए डालें ऐसा निवेशकों का इस कंपनी में विश्वास बढ़ाने के लिए किया था अब ओयो में इनकी खरीदारी 29.97% से बढ़कर 32 .57 प्रतिशत तक हो गई है।