OpsBreaking

पिछले महीने जिओ के मोबाइल यूजर्स बढ़कर 47.6 करोड़ पर पहुंचे, एयरटेल के शेयर मार्केट में दिखाई दी तेजी। 

Last month, Jio's mobile users increased to 47.6 crore, Airtel's share market showed a boom. 
 
 jios mobile users increased

ट्राई के जून महीने के लिए ग्राहक आंकड़े जारी करने के 2 दिन बाद टेलीकॉम शेरों पर लोगों का फोकस रहा.
भारतीय एयरटेल कंपनी का शेयर आज 1.20% की तेजी के साथ 1466.60 रुपए पर बंद हुआ है।

इसी के साथ वोडाफोन आइडिया का शेयर 0.25 नीचे दिखाई दिया. 
RIL की टेलीकॉम आरंभ रिलायंस जिओ ने जून में लगभग 19.1 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। वही मित्तल लीडरशिप वाली भारतीय एयरटेल ने कुछ ग्रंथ के साथ 12.5 लाख ग्राहक जोड़े हैं वोडाफोन आइडिया के ग्राहक लगातार काम होते जा रहे हैं जून महीने में 8.61 लाख यूज़र ने सी नेटवर्क को छोड़कर जिओ एयरटेल अपना लिया था। 


जून 2024 में कितने बड़े जिओ मोबाइल यूजर्स। 

जिओ के नए ग्राहकों की बात करें तो नए ग्राहक जून में टोटल नंबर के हिसाब से 476 मिलियन और एयरटेल के मोबाइल यूजर की संख्या 389 मिलियन यूजर हो चुकी है। जून के महीने में सी के मोबाइल यूजर की कुल संख्या घटती हुई दिखाई दी जहां पर संख्या के हिसाब से 217 मिलियन पर आ चुकी है। 

इंडिया मल्टी एक्टिविटी फाउंडेशन के हिसाब से रिलायंस

जिओ 40.3%। 
भारतीय एयरटेल 33.1%। 
वोडाफोन आइडिया 18.8%। 

बीएसएनल प्लस एमटीएनएल 7.74%।