OpsBreaking

IDFC first bank: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने क्रेडिट कार्ड को लेकर जरूरी सूचना की जारी सितंबर से लागू होंगे नए नियम।

IDFC first bank: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने क्रेडिट कार्ड को लेकर जरूरी सूचना की जारी सितंबर से लागू होंगे नए नियम।
 
IDFC first bank

IDFC first bank: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने क्रेडिट कार्ड को लेकर नए नियमों की घोषणा कर दी है बैंक ने यह बताया कि वह मिनिमम अमाउंट ड्यू और पेमेंट ड्यू डेट में अब एक अक्टूबर से बड़ा बदलाव करने जा रहा है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वेबसाइट के माध्यम से पता चला है कि क्रेडिट कार्ड पेमेंट में होने वाले बदलाव सितंबर 2024 में लागू कर दिए जाएंगे। 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नाम मिनिमम अमाउंट ड्यू की दरों में संशोधन कर दिया है नई mad दरों को 5% से घटकर 2% कर दिया गया है वेबसाइट के द्वारा मिली हुई जानकारी के माध्यम से मिनिमम अमाउंट ड्यू में खरीदारी, कैसे विड्रोल और बैलेंस ट्रांसफर शामिल होते हैं। जिस महीने में अप्रत्याशित या बड़ी लागते ज्यादा होती है उस समय mad की नई दरें ग्राहकों को लाभ देगी.

Mad एक तरह की राशि है जो क्रेडिट कार्ड अकाउंट को अच्छी स्थिति में बनाए रखने और लेट फीस तथा और ड्यू को रोकने के लिए हर महीने पे बेक होता है।

हम इस राशि की कैलकुलेशन ई एम आई+ब्याज प्लस शुल्क अन्य शुल्क और कार्य प्लस सीमा से अधिक उपयोग की गई पेमेंट प्लस बकाया मूल शेष का पांच फ़ीसदी के आधार पर होता है. 

आईडीएफसी बैंक वेब पोर्टल से पता चला है कि बैंक ने पेमेंट ड्यू डेट में बदलाव कर दिया है बैंक ने बताया कि जहां पहले 18 दिनों में स्टेटमेंट जारी होता था अब वह 15 दिन में जारी हो जाएगा बैंक की वेबसाइट के अनुसार क्रेडिट कार्ड पर पेमेंट ड्यू डेट 15 दिन होगी सितंबर 2024 से 15 दिन में ही क्रेडिट कार्ड पेमेंट स्टेटमेंट जारी हो जाएगी।