इन्वेस्टमेंट कितना है जरूरी, सैलरी का कितना हिस्सा करें इन्वेस्ट।
Investment: आज के समय में हम किसी भी प्रकार का बजट बनाते समय ज्यादा से ज्यादा सेविंग के बारे में सोचते हैं। परंतु कुछ खर्च ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम दरकिनार नहीं कर सकते। जिनमें से रेंट इएमआई करियाना ट्रांसपोर्ट आदि के खर्चे।
परंतु कुछ खर्च ऐसे भी है जैसे जिम मेंबरशिप आदि को हम कमी की स्थिति में छोड़ भी सकते हैं।
अगर हम सही से घर के बजट की प्लानिंग करें तो यह हमें वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में मदद करता है ऐसे में सवाल यह उठता है कि फाइनेंशियल गोल हासिल करने के लिए हमें किस तरह के बजट का प्लान करना चाहिए अगर निवेश करना है तो सैलरी का कितना हिस्सा हम निवेश करें।
इनकम का कितना प्रतिशत हिस्सा करें निवेश।
प्रत्येक व्यक्ति के मन में यह सवाल आता है कि इनकम का कितना प्रतिशत हिस्सा निवेश करें वित्तीय सलाहकारों के अनुसार निवेशक को अपनी इनकम का कम से कम 20 फिसदी निवेश करना आवश्यक है। इसका कारण यह है कि अगर आप 25 साल तक 20% हिसा अपनी सैलरी का निवेश करते हैं तो आपके पास एक बड़ा फंड इकट्ठा हो जाएगा।
अगर कैलकुलेट के हिसाब से जाने तो आपकी मासिक सैलरी 50 हजार रुपए होने पर आप 20% हिस्सा यानी हर महीने 10हजार का निवेश करते हैं इसका मतलब यह होता है कि आपने 1 साल में 120000 रुपए इन्वेस्ट किए हैं लगातार 25 साल के निवेश के बाद आप 1.2 करोड रुपए का फंड जमा कर पाएंगे।
निवेश करने का मतलब यह है कि निवेश हमें आत्मनिर्भर बनता है इससे हम अपने आने वाले बुढ़ापे के समय में अपने पैसों से काम चला सकते हैं और हम किसी भी प्रकार से आने वाली वित्तीय समस्या का डट कर सामना कर सकते हैं इसलिए हमें अपनी सैलरी का 20 फीसदी हिस्सा निवेश करना एक बहुत अच्छा फैसला है यह हमारे भविष्य को सुरक्षित करता है हमें आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है और हमारे सपनों का पूरा करने में मदद दिलाता है।