OpsBreaking

किसानों के लिए खुशखबरी,कपास  के भाव में आई तेजी, मंडियों में बढ़ी कपास की आवाक।

किसानों के लिए खुशखबरी,कपास  के भाव में आई तेजी, मंडियों में बढ़ी कपास की आवाक।
 
 rise cotton

मध्य प्रदेश के मंडियों में कपास की आवक दिन प्रतिदिन बढ़ रही है मध्य प्रदेश खरगोन कपास मंडी जिले के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी है इसी प्रकार मध्य प्रदेश के खरगोन में कपास का उत्पादन सबसे अधिक होता है यहां पर पैदा होने वाले कपास को देश-विदेश तक निर्यात किया जाता है वैसे कपास को किसान सफेद सोना भी कहते हैं इन दिनों बरसात की वजह से नमी होने के कारण मंडी में किसानों को सफेद सोना के भाव अच्छे मिल रहे हैं जिस वजह से किसानों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिल रही है इसी वजह से खरगोन मंडी में अब तक सीजन में सबसे ज्यादा 13,500 क्विंटल कपास की आवाक हुई है।

आपको बता दे की खरगोन के आनंद नगर कपास मंडी में 60 बैलगाड़ी और 900 वाहनों के माध्यम से 13, 500 के क्विंटल कपास मंडी में पहुंची है मंडी में अच्छी क्वालिटी की कपास 7,266 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है जो पहले के मुकाबले ₹100 प्रति क्विंटल अधिक है वही मंडी में कपास का न्यूनतम भाव₹3,500 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया जबकि कवास का औसत भाव 5,500 प्रति क्विंटल रहा है।

खरगोन जिले के बीस्टन रोड स्थित मंडी में गेहूं ,मक्का और सोयाबीन के भाव में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है वही मंडी में गेहूं की अवाक में कमी हुई तो मक्का की अवाक  बढ़ोतरी हुई है गेहूं और सोयाबीन के भाव में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।

कृषि उपज मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2,575 और अधिकतम 2,781 रुपए प्रति क्विंटल रहा है वही मक्का का न्यूनतम भाव 1,481 रुपए और अधिकतम 2,512 रुपए रहा है।
सोयाबीन का रेट 3,352 रुपए प्रति क्विंटल और अधिकतम 4,368 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है जबकि औसतन भाव 3,770 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज हुआ है मंडी में कुल 2,450 क्विंटल सोयाबीन पहुंचा है।