OpsBreaking

एसबीआई बैंक से ट्रैक्टर खरीदने का सुनहरा मौका,6%ब्याज पर मिल रहा है ट्रैक्टर 

एसबीआई बैंक से ट्रैक्टर खरीदने का सुनहरा मौका,6%ब्याज पर मिल रहा है ट्रैक्टर 
 
एसबीआई बैंक

हमारे देश में ज्यादातर लोग किसान है  किसान खेती पर निर्भर है हमारे देश में आमदनी का साधन खेती है किसान अपने खेत को जोतने से लेकर फसल को निकलने तक ट्रैक्टर और अन्य मशीनरी की जरूरत पड़ती है।आज के इस मशीनी युग में खेती का सारा काम ट्रैक्टर पर निर्भर है।ट्रैक्टर के आने के बाद खेती करना बहुत आसान हो गया है। किसान अपने गांव में ट्रैक्टर रखना काफी फसंद करते है।

जब भी हम ट्रैक्टर खरीदना चाहते है लोन को जरूरत पड़ती है आजकल सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक ट्रैक्टर पर लोन के सर्विस दे रहे है।इसके अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी भी ट्रैक्टर पर लोन करते है।बैंक और एनबीएफसी कंपनी ट्रैक्टर लोन करना काफी पसंद करते है क्योंकि ट्रैक्टर लोन की रिकवरी की रेश्यो बहुत अच्छा है। ट्रैक्टर लोन में किसान डिफाल्टर नहीं होते क्योंकि ट्रैक्टर का इस्तेमाल खेती की आमदनी बढ़ाने के लिए किया जाता है।

ट्रैक्टर लोन पर कितना ब्याज 


ट्रैक्टर लोन पर सभी सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक , एनबीएफसी कंपनी 12% से लेकर %16% तक ब्याज लेते है।पर हम आपको आज केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा दे जिसमे आपको 9% ब्याज पर ट्रैक्टर लोन मिलेगा जिसमे हर तीन महीने में ब्याज पर 3% की छूट भी मिलेगी।यह योजना agricuture infra funding (AIF) 
है जिसमे आप कृषि से जुड़े उपकरण खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।


ट्रैक्टर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज


आधार कार्ड 
पैन कार्ड
बैंक सैटेमेंट
कृषि भूमि के कागजात