RTGS: 1 जनवरी से राशि पाने वाले का नाम भी देख सकेंगे, धोखाधड़ी,साइबर ठगी से बचाने की पहल
RTGS: 1 जनवरी से राशि पाने वाले का नाम भी देख सकेंगे, धोखाधड़ी,साइबर ठगी से बचाने की पहल
Dec 31, 2024, 12:19 IST
RTGS:देश के सभी बैंकों में अगले साल 1 अप्रैल से आरटीजीएस-एनईएफटी पेमेंट में रिसीवर (जिसे पैसे भेजे) का नाम देख सकेंगे। रिजर्व बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से ग्राहकों को गलती से बचाने और धोखाधड़ी रोकने के लिए लेनदेन शुरू करने से पहले बैंक खाते का नाम सत्यापित करने की सुविधा
विकसित करने को कहा है।
अभी 'लुकअप सुविधा' में यूपीआई और आईएमपीएस में पेमेंट शुरू करने से पहले पाने वाले के नाम को सत्यापित करने की सुविधा है। आरबीआई के निर्देश के अनुसार, इंटरनेट बैंकिंग, मोवाइल बैंकिंग और बैंक में ये सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, लाभार्थी खाता नाम 'लुकअप सुविधा' ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जानी चाहिए।