OpsBreaking

LIC की इस पॉलिसी में2,000रू निवेश करने पर मिलेंगे 43 लाख रुपए जानिए पूरी प्रक्रिया।

LIC की इस पॉलिसी में2,000रू निवेश करने पर मिलेंगे 43 लाख रुपए जानिए पूरी प्रक्रिया।
 
LIC policy

भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों को जीवन बीमा योजना की सुरक्षा प्रदान करता है इन योजनाओं के माध्यम से लोग लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं और अपने जीवन में आई वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकता है एलआईसी के जीवन बीमा के माध्यम से लोगों को जीवन के दौरान और जीवन के बाद दोनों ही तरह से लाभ मिलते हैं।

हम जिस योजना की बात कर रहे हैं इस योजना का नाम है एलआईसी की न्यू एंडोमेंट प्लान 1914 इस योजना के तहत लोग 35 साल के लिए एलआईसी खोल सकते हैं इस योजना के तहत  आने वाले व्यक्ति की आयु न्यूनतम 8 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होने चाहिए जबकि इस योजना के लिए न्यूनतम बीमा राशि ₹1 लाख होनी चाहिए।

LIC में अच्छा रिटर्न पाने के लिए व्यक्ति की आयु और पॉलिसी अवधि बहुत अधिक मायने रखती है इसके अतिरिक्त आप जो राशि निवेश करते हैं वह भी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है ऐसे में जब भी आप कोई पॉलिसी ले तो तीन बातों का अवश्य ध्यान रखें।

अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की आयु में इस योजना में निवेश करता है और उनकी पॉलिसी अवधि 35 वर्ष है और वह ₹9,00000 की बीमा राशि निवेश करता है तो पहले वर्ष के लिए व्यक्ति का मासिक प्रीमियम 2046 होगा अगले साल इस पॉलिसी के लिए व्यक्ति को हर महीने 2002 रुपए का प्रीमियम देना होगा ऐसे में 9 लाख रुपए की सम  एशॉरड पॉलिसी के लिए व्यक्ति को 35 साल तक कुल 8,23,052 का प्रीमियम देना होगा इसके रिटर्न में व्यक्ति को 35 साल बाद में मेच्योरिटी के रूप में 43,87,500 दिए जाएंगे ऐसे में कोई व्यक्ति 45 साल तक₹2,000 का मासिक प्रीमियम देकर 43 लाख रुपए से अधिक का फंड प्राप्त कर सकता है।