OpsBreaking

40% डिस्काउंट पर खरीदो  LG की 1.5 टन 5 स्टार एसी, देखे AC की नई कीमत।

40% डिस्काउंट पर खरीदो  LG की 1.5 टन 5 स्टार एसी, देखे AC की नई कीमत।
 
1.5 टन 5 स्टार एसी

आज हम आपके लिए एक ऐसी AC लेकर आए हैं जो अधिक सर्दी में आपके कमरे को 28 से 30 डिग्री तक गर्म रखेगी इस AC में आपको सेक्स कॉलिंग मोड देखने को मिलेंगे यह AC 2024 में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है यह एक ऐसी AC है जिसमें आपको कई तरह के शानदार फीचर्स मिलेंगे साथ ही इसमें आपको एयर प्यूरीफायर और स्मार्ट  देहाड्यूटी फायर जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

AC की नई कीमत।

कॉमर्स वेबसाइट पर AC की ओरिजिनल कीमत 64,000 हैं और इस एयर कंडीशनर पर आपको 40% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे मात्र 45,000 रुपए में खरीद सकते हैं यदि आपका बजट इतना नहीं है और आप इसको कम ब्याज दर पर फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसको अपने क्रेडिट कार्ड से बहुत कम ब्याज दर पर 24 महीना की फाइनेंस प्लान के साथ खरीद सकते हैं।

इस AC में कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं सबसे पहले आपको बता दें कि फाइव स्टार एसी है इसका बिजली का बिल आम AC के मुकाबले कम आता है इसमें ड्यूल इनवर्टर कंप्रेशर का प्रयोग किया गया है  जो कि कम कंजक्शन बिजली पर काम करता है इसमें आपको अधिक कॉलिंग और हीटिंग मोड़ के अतिरिक्त एंटीवायरस प्रोटेक्शन, एडीसी सेशन, स्टेबलाइजर, फ्री ऑपरेशन, सेल्फ डायग्नोसिस आदि जैसे फीचर्स  देखने को मिलेंगे।


कितने दिनों की है वारंटी।

यदि हम वारंटी की बात करें तो इस पर 1 साल की वारंटी होती है इसके कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी और इसके पीसीबी पर 5 साल की वारंटी होती है एलजी का यह AC 2024 का पॉपुलर मॉडल रहा है जिस पर अभी भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है।