OpsBreaking

Oneplus 13: वनप्लस 13 में आपको मिलने वाला है एडवांस टेक्नोलॉजी जाने लॉन्च से पहले वनप्लस 13 की डिटेल

Oneplus 13: वनप्लस 13 में आपको मिलने वाला है एडवांस टेक्नोलॉजी जाने लॉन्च से पहले वनप्लस 13 की डिटेल
 
 OnePlus 13

ONE PLUS 13:चाइनीज टिपस्टर DigitalChat Station के मुताबिक, OnePlus के अपकमिंग फोन में BOE X2 पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 2K रेज्यूलेशन मिलेगा। कंपनी भी इसे कंफर्म कर चुकी है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 8T LTPO पैनल दिया गया है।

वनप्लस के अपकमिंग फ्लैगशिप(upcoming flagship) फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट(ultrasonic fingerprint) सेंसर दिया जाएगा। टिपस्टर ने दावा किया है कि वनप्लस के इस फोन की डिस्प्ले (display)में ब्राइटनेस(brightness) को काफी इंप्रूव किया गया है, जो यूजर्स की आंखों को भी प्रोटेक्ट करेगा। इसके साथ ही डिस्प्ले चारों कोने पर कर्ल्ड रहेगी। इस स्क्रीन को लेकर दावा किया जा रहा है कि लो ग्रे स्केल इफेक्ट मामले में इसका प्योरिटी लेवल दुनिया में सबसे होगा।

वनप्लस 13 की खासियत (oneplus 13 suspension)

OnePlus 13 को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 6.82- इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 2K होगा। यह 10-bit LTPO डिस्प्ले पैनल(display panel) होगा, जो माइक्रो कर्ल्ड(micro coloured) रहेगी। वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें ग्राफिक्स सपोर्ट(graphics sport) के लिए Adreno GPU मिलेगा। फोन को 24 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 512 GB तक की स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

OnePlus 13 का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYT808 सेंसर होगा, जिसके साथ 50MP LYT600 पेरिस्कोप सेंसर (pariscope sensor)और 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (ultra wide angle camera)दिया जाएगा। वनप्लस के इस फोन में 6000mAh से ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी (battery capacity)और 100W फास्ट चार्जिंग(charging) का सपोर्ट दिया जा सकता है।

वनप्लस 13 स्मार्टफोन(oneplus 13 smartphone) वनप्लस12(oneplus 12 smartphone) के मुकाबले 

OnePlus 12 के मुकाबले में कंपनी ने इस फोन के कैमरा सेटअप में काफी अपग्रेड(upgrade) किया है। OnePlus 12 में 50MP के प्राइमरी कैमरा(primary camera) के साथ 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (ultra wide angle lens)और 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
Oneplus13 charging and launching date
इसके साथ ही वनप्लस( का यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट(wireless charging support) के साथ Bhartiya bajar में उतारा जा सकता है। वनप्लस का फ्लैगशिप(oneplus flagship) स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15(smartphone Android 15) पर आधारित कंपनी के custom user interface पर रन करेगा।