I phone 16 के मार्केट में आने से पहले ही सामने आई खूबियां जाने क्या-क्या मिलने वाला है आपको आईफोन 16 सीरीज में।

एप्पल चंद दिनों में ही ग्लोबल मार्केट में आईफोन 16 सीरीज के मॉडल लॉन्च करने वाला है कंपनी इस सीरीज के चार मॉडल लॉन्च करेगी जिनके नाम है आईफोन 16,आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स
एप्पल कंपनी ने भले ही अपने अपकमिंग मॉडल के लिए जानकारी शेयर नहीं की है परंतु इन्हें लेकर कई जानकारी सामने आने लगी है इस साल एप्पल के अपकमिंग आईफोन मॉडल का सबसे हाईलाइट टेड पिक्चर एप्पल इंटेलिजेंस रहेगा Joजो artificial intelligence के साथ आएंगे।
आईफोन 16 की अनुमानित कीमत।
एप्पल के प्रोडक्ट्स पर करीब से नजर रखने वाले एप्पल हैव के मुताबिक आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 799डोलर होगी जो इंडियन रुपए में 67100रुपए है।
आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 899 डोलर होगी जो इंडियन रुपए में 75500 है।
आईफोन 16 प्रो की कीमत की बात करते हैं तो 1099 डॉलर होगी जो इंडियन रुपए के हिसाब से 92300रुपए है। जो 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में उतर जाएगा इस सीरीज के सबसे टॉप वैरियंट की बात करें तो आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 1199 डॉलर होगी। इंडियन रुपए में 100700 रुपए होगी.
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की अनुमानित खूबियां.
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस दोनों ही मॉडल के बारे में यह बताया जा रहा है कि इसमें एप्पल का a18 चिपसेट दिया जा सकता है खबरों की माने तो इसमें 8GB की रैम भी आएगी.
डिस्प्ले साइज की हम बात करें तो आईफोन 16 में 60 एचजेड रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच का पैनल मिलने वाला है वहीं प्लस मॉडल में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी फ्रंट डिजाइन के मामले में दोनों ही आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस जैसे होने वाले हैं.
आईफोन 16 में 3561 एम ए एच की बैटरी मिलने वाली है।
जो आईफोन 15 के मुकाबले में बड़ी बैटरी है वही आईफोन 16 प्लस में 4006 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स की खूबियां।
आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स के डिस्प्ले की बात करें तो इनमें 6.3 इंच और 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है।
एप्पल के अपकमिंग प्रो मॉडल के आईफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें कंपनी का a18 प्रो चिपसेट दिया जाएगा दोनों ही मॉडल एप्पल इंटेलिजेंस फीचर के साथ मिलने वाले हैं।
आईफोन 16 प्रो में 3355 एम ए एच और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4676 माह की बैटरी दी जाएगी।
आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के बैटरी पाक की बात करें तो दोनों ही मॉडल में कम से 3290 एम ए एच और 4441 एम ए एच की बैटरी मिलती है।
आईफोन 16 सीरीज के कैमरे की क्वालिटी।
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस मॉडल में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा और आईफोन 16 प्रो तथा आईफोन 16 प्रो मैक्स की तो इसमें 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया जाएगा ।