OpsBreaking

सैमसंग का न्यू लॉन्च फोन ऑनलाइन सेल में मिल रहा है केवल 7000 में 50 एमपी कैमरे के साथ

सैमसंग का न्यू लॉन्च फोन ऑनलाइन सेल में मिल रहा है केवल 7000 में 50 एमपी कैमरे के साथ
 
samsungs new phone

Samsung brand के smartphone को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी कम दाम पर smartphone का फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। आप कंपनी का न्यूली लॉन्च फोन Samsung Galaxy F05 कम दाम पर खरीद सकते हैं। इस फोन को फ्लिपकार्ट से 7 हजार रुपये से भी कम दाम पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

सेल से पहले ही सस्ता हुआ फोन

मालूम हो कि online shopping app Flipkart पर बिग बिलियन डे सेल शुरु हो रही है। इस सेल में smartphone को कम दाम पर खरीदने का मौका मिलेगा। सेल 27 सितंबर से शुरू हो रही है। इससे पहले ही आप बिग बिलियन डे सेल प्राइस पर सैमसंग फोन खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy F05 को भारत में 7999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Online shopping app Flipkart से इस फोन को आप 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन 50MP कैमरा और 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। आइए फोन के स्पेक्स पर भी एक नजर डाल लेतें हैं-

Samsung Galaxy F05 के स्पेक्स

Smartphone processor: फास्टर मल्टीटास्किंग(faster multitasking) और इम्प्रूव्ह परफोर्मेंस(improve performance) के लिए सैमसंग का यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ लाया जाता है।

रैम और रोम- फोन रैम प्लस फीचर(smartphone Ram plus feature) के साथ 8GB तक रैम के साथ आता है। स्टोरेज के लिए फोन 64GB स्टोरेज से लैस है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Smartphone display quality:
 Galaxy F05 फोन 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। यूजर्स लार्ज स्क्रीन(large screen) के साथ अपनी सोशल मीडिया फीड्स को आसानी से चेक कर सकेंगे।

Camera performance- फोन बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस(photography experience) के लिए 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में अच्छी क्लैरिटी(top quality) के लिए 2MP डेप्थ सेंसिग कैमरा मिलता है।

फोन हाई-क्वालिटी सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।


Battery capacity- नया सेमसंग Galaxy F05 फोन 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग(fast charging) के साथ आता है। फोन का इस्तेमाल लॉन्ग सेशन ब्राउजिंग, गेमिंग (browsing gaming)और बिंज वॉचिंग(beans watching) के लिए किया जा सकेगा।