Samsung galaxy s24 FE launch: इस स्मार्ट फोन में 4700 mah बैटरी, 50mp कैमरे के साथ अपग्रेड फीचर्स मिलेंगे आपको जाने स्मार्टफोन का प्राइस।
सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट(global market) में सैमसंग गैलेक्सी s24(Samsung galaxy s24) का फैन एडिशन लॉन्च(Edison launch) कर दिया है इसे गैलेक्सी s23 FE सक्सेसर के तौर पर मार्केट में लाया गया है।
गैलेक्सी एफ इ लाइनअप में प्रोविजुअल इंजन(provision engine) पेश किया है साथ में इस स्मार्टफोन के अंदर आई खुफिया भी दी गई है जो एक बेहतर परफॉर्मेंस (performance)का दावा करता है।
सैमसंग गैलेक्सी(Samsung galaxy) S24 FE फिलहाल सिर्फ अमेरिका(America) में उपलब्ध है, लेकिन Samsung जल्द ही इस डिवाइस को दूसरे बाजारों में भी लॉन्च कर सकता है। इसमें 8GB रैम और तीन स्टोरेज विकल्प हैं। 128GB वेरिएंट(variant) की कीमत $649 (लगभग 54,300 रुपये) और 256GB की कीमत $709 (लगभग 59,300 रुपये) है।
Galaxy S24 FE के लिए प्री-ऑर्डर (preorder)शुरु हो चुके हैं और फोन 3 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। लेटेस्ट फोन 5 कलर ऑप्शन ब्लू(option blue), ग्रेफाइट(graphite), ग्रे(grey), मिंट और येलो में आया है।
Smartphone specification:
Smartphone display: गैलेक्सी S24 FE में 6.7 इंच का फुल- एचडी + डायनामिक(dynamic) AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Smartphone Ram storage: यह 8GB रैम और देशों के अनुसार 256GB/512GB तक के स्टोरेज(storage) के साथ आता है।
Smartphone processor: परफॉर्मेंस गैलेक्सी(performance galaxy) S24 FE में Exynos 2400e SoC है।
Smartphone battery: डिवाइस को पावर देने के लिए 4,700mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग(wireless charging) को सपोर्ट करती है।
Smartphone camera: इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप(triple rear camera setup) है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा(primary camera), 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस (ultra wide lace)और 3x ऑप्टिकल जूम(optical zoom) वाला 8MP का टेलीफोटो शूटर है।
सेल्फी और वीडियो कॉल(video call) के लिए फ्रंट में 10MP का स्नैपर है। इसमें बेहतर नाइट फोटोग्राफी और HDR में ऑप्टिमाइज्ड कलर (optimize colour)के लिए ProVisual इंजन है।
OS : device Android 14 beside one UID पर चलता है। इसे सात साल तक प्रमुख os रिलीज और सात साल तक सिक्योरिटी पैच(security ) मिलेंगे।