OpsBreaking

Samsung galaxy m55 s 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जाने स्पेक्स सहित दाम

Samsung galaxy m55 s 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जाने स्पेक्स सहित दाम
 
Samsung galaxy m55 s 5G

Samsung Galaxy M55s 5G को पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (online shopping website Amazon)पर टीज किया जा रहा था। जहां पहले इस फोन को 20 सितंबर (20 September)को लॉन्च किया जा रहा था वहीं लॉन्च की डेट को 23 सितंबर(23 September) तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च हो चुका है। फोन की कीमत फुल स्पेक्स और सेल डेट से भी पर्दा हट चुका है।

Samsung Galaxy M55s 5G को कंपनी सुपर मॉन्स्टर परफोर्मेंस(super monster performance) के लिए

 Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ लाई है। फोन गेमिंग (phone gaming)और मल्टीटास्किंग(multitasking) को लेकर बेहतर काम करेगा।

Smartphone display
Samsung का नया फोन 6.67 इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट(refresh rate support) फुल एचडी प्लास (HD Plus)एसएमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 1000 निट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ आता है।

Battery quality
सैमसंग(Samsung smartphone) का यह नया फोन 5000mAh की पावरफुल बैटरी (high class powerful battery)के साथ लाया गया है। फोन 45W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (super fast charging support)के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि smartphone एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

रैम और रोम(RAM and ROM)
सैमसंग का यह smartphone वर्चुअल रैम के साथ लाया जाता है। फोन 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज (storage)के साथ लाया गया है।

Camera quality:
Galaxy M55s 5G को कंपनी सुपर मॉन्स्टर शॉट्स के लिए 50MP ट्रिपल कैमरा(triple camera) के लाई है। फोन 50MP OIS वाइड एंगल(wide angle) कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड(ultra wide) कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ लाया गया है। फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
Security:
सिक्योरिटी के लिए यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर(fingerprint sensor) के साथ लाया गया है। रियल टाइम डेटा प्रोटेक्शन के लिए फोन Samsung Knox Vault सिक्योरिटी(security) के साथ आता है।


Samsung Galaxy M55s 5G की कीमत की बात करें तो फोन को 19,999 रुपये में launch किया गया है। हालांकि, पहली सेल में smartphone को 2000 रुपये के बैंक डिस्काउंट(discount) पर खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन की पहली सेल 26 सितंबर (26 September)को लाइव होगी।