OpsBreaking

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने लाॅच की न्यू क्लासिक 350, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स।

 
Royal Enfield

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की ओर से भारतीय बाजार में नई क्लासिक 350 को लॉन्च कर दिया गया है रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओर से इसे किस तरह फीचर्स इंजन के साथ लाया गया है इसकी कीमत क्या दी गई है जानते हैं इस आर्टिकल के द्वारा। 

रॉयल एनफील्ड की ओर से क्लासिक 350 को इंडियन बाजार में आज लॉन्च कर दिया है इस मोटरसाइकिल की अपडेटेड वर्जन में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं लेकिन इंजन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। 

न्यू क्लासिक 350 में नया एलईडी हैडलैप दिया गया है इसके अलावा नई टेल लाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ इसे अपडेट किया गया है।
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस, 6 स्टेप एडजस्टेबल शॉक एब्जबिर को दिया गया है। बाइक में 18 और 19 इंच के व्हील दिए गए हैं और खास वेरिएंट्स में अलॉय व्हील ऑफर किया गया है। इसके अलावा बाइक में नए रंग शामिल किए गए हैं जिसमें मद्रास रेड, जोधपुर ब्लू, मेडेलियन ब्रॉन्ज, कमांडो सैंड, कॉपर हाइलाइट के साथ ग्रे और ब्लैक, क्रोम और कॉपर और रीगल ग्रीन हैं। इसे हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और एमराल्ड वेरिएंट में लाया गया है।

इंजन

बाइक में पहले की तरह ही 349 सीसी का जे सीरीज इंजन दिया गया है। सिंगल सिलेंडर इंजन से 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिसके साथ 5स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

मुकाबला

रॉयल एनफील्ड की ओर से इसे 350 सीसी सेगमेंट में लाया जाता है। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला Honda CB 350, जावा और यज्दी जैसी बाइक्स के साथ होगा।
कीमत

कंपनी की ओर से इसकी एक्स शोरूम कीमत 199500 रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत को 2.30 लाख रुपये रखा गया है।