OpsBreaking

Nissans new electric SUV Ariya :भारत में लॉन्च होगी निसान की नई इलेक्ट्रिक SUV अरिया, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानें।

भारत में लॉन्च होगी निसान की नई इलेक्ट्रिक SUV अरिया, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानें।
 
Nissans new electric SUV Ariya

Nissans new electric SUV Ariya :भारत में लॉन्च होगी निसान की नई इलेक्ट्रिक SUV अरिया, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानें।
भारत में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसी बीच निशान अपने नए इलेक्ट्रॉनिक सव निशान एरिया को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है यह निशान की दूसरे इलेक्ट्रॉनिक कार होंगी जो टेस्ला मॉडल ए और फॉक्सवैगन आईडी 4 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।

निशान एरिया का डिजाइन बहुत आकर्षक है और यह 2019 में दिखाई गई कॉन्सेप्ट के काफी करीब है इसका डिजाइन कुपे जैसा है इसके फ्रंट और रियल को एक शानदार शोल्डर लाइन जोड़ती है यह कार रेनो निशान एलायंस के सीएम अफ प्लेटफार्म पर बेस्ट है जिसका इस्तेमाल रेनो मेगन- ई टेक में किया गया है।

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी।

निसान एरिया का इंटीरियर का फेस सिंपल और अत्यधुनिक है डैशबोर्ड पर दो बड़े 12.3 इंच के स्क्रीन है जिसमें लगभग कोई भी फिजिकल बटन नहीं है ज्यादातर फंक्शन एक हैपेटिक कंट्रोल सिस्टम से संचालित होते हैं टॉप वैरियंट में हेड अप डिस्प्ले और  ऑडियो सिस्टम दे दिया गया है।

पावर ट्रेन और बैटरी पैक।
निशान एरिया में दो पावर ट्रेन विकल्प दिए गए हैं सिंगल मोटर, रियर व्हील ,व्हील ड्राइवर ट्विन मोटर का 4 वहील ड्राइव इसके अलावा इसमें 63 KWH और 87KWH  के दो बैट्री पैक विकल्प मौजूद है जो इस कार को शानदार रेंज और पावर देते हैं निशान एरिया में एडवांस ड्राइवर असिस्टेम फीचर्स भी है जिसमें निशान का प्रो प्लेट सिस्टम शामिल है 2022 में हुए टेस्ट में अरिया को यूरो से 5 स्टार रेटिंग मिली है जो इसकी सेफ्टी को प्रमाणित करती है।

निसान एरिया बात भारत अप में सबसे ऊपर होगी और इसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा जानकारी के अनुसार पहले बैच के कुछ यूनिट्स पहले ही आयात कर ली गई है इसके अलावा निशान इस समय X-TrailSUV के लॉन्च की तैयारी कर रहा है जो एक अगस्त को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

निशान अरिया भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में एक दार एंट्री करने जा रही है इसके एडवांस फीचर शानदार डिजाइन और शक्तिशाली पावर ट्रेन इस एक प्रीमियम विकल्प  बनाते हैं अगर आप एक नई इलेक्ट्रॉनिक की तलाश में है तो निशान एरिया आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है।