OpsBreaking

Mobile sale: सिर्फ 9000 रुपए में आप ले सकते हैं सैमसंग का यह 5000 mah बैटरी, 4,128 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन.

Mobile sale: सिर्फ 9000 रुपए में आप ले सकते हैं सैमसंग का यह 5000 mah बैटरी, 4,128 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन.
 
सैमसंग

Samsung smartphone: सैमसंग टैंक कंपनी ने इंडिया में एक नया मीडियम रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है । गैलेक्सी एफ 14 के नाम से ले गए फोन को 4G वेरिएंट में पेश कर दिया गया है ब्रांड के पास भारतीय बाजार में पहले से हीexynos1330 soc दोबारा संचालित गैलेक्सी f15 का 5G मॉडल है। 


सैमसंग ने भारतीय कस्टमर के लिए बजट के अनुकूल विकल्प के रूप में गैलेक्सी एफ 14 4G पेश कर दिया है। यह मॉडल कव्वाल कौन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर 4GB राम और इसके अलावा 4GB वर्चुअल रैम प्रदान करता है 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका 6.7 इंच  एचडी प्लस इंफिनिटी फुल एचडी डी डिस्प्ले स्मूथ विजुअल के लिए 90 एचजेड रिफ्रेश रेट से  लेस  हैं।।

डिवाइस मूनलाइट सिल्वर और पेपर मीत ग्रीन कलर में मिलेगी फोटोग्राफी के शौकीन को 50 एमपी का कैमरा तथा 13 एमपी का सेल्फी फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। 

डिवाइस में 5000 एम ए  एच की बैंक बड़ी बैटरी दी गई है जो 25 w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यह ध्यान रखना जरूरी है कि चार्जर बॉक्स में शामिल नहीं है.


कीमत और उपलब्धता। 

सैमसंग गैलेक्सी f14 4G मूनलाइट सिल्वर और पेपर मीत ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगा जो ₹9000 की कीमत वाला सिंगल 4GB 64GB वेरिएंट सुनीता रिटेल आउटलेट पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा।