OpsBreaking

Maruti Swift: मारुति ने मारुति स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन ब्लिट्ज लांच कर दिया है शुरुआती कीमत के साथ जाने फेस्टिवल सीजन पर छूट

Maruti Swift: मारुति ने मारुति स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन ब्लिट्ज लांच कर दिया है शुरुआती कीमत के साथ जाने फेस्टिवल सीजन पर छूट
 
special edition blitz

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)ने फेस्टिव सीजन(festive season) के लिए स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन 'ब्लिट्ज'(Blitz )लॉन्च किया है। स्विफ्ट ब्लिट्ज पांच वैरिएंट-LXI, VXI, VXI AMT, VXI(O) और VXI (O) AMT में अवेलेबल होगी।

सभी वैरिएंट पर अवेलेबल फीचर्स(available features) के अलावा ब्लिट्ज में मारुति(blitz)ने रियर अंडरबॉडी(under body) स्पॉइलर, बूट के ऊपर स्पॉइलर(spiler), फॉग लैंप, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स(illuminated door seals), डोर वाइजर(door visor) और साइड में मोल्डिंग दी गई है।

ब्लिट्ज (Blitz)की कीमत 6.49 लाख से 8.02 लाख के बीच मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज(Swift Blitz) के साथ 49,848 रुपए की यह किट बायर्स को मुफ्त में दी जा रही है। ब्लिट्ज की कीमत 6.49 लाख रुपए से 8.02 लाख रुपए X showroom rateके बीच है। मारुति एरिना डीलर्स(arena dealers), हैचबैक(hatchback) के लोअर-स्पेक वैरिएंट(lower sparequent) की सेल्स को बढ़ाने के लिए लिमिटेड पिरियड के लिए स्विफ्ट ब्लिट्ज की रिटेल सेल्स करेंगे।

मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज( Three-cylinder engine Maruti Swift Blitz में 1.2-लीटर three cylinder engine दिया गया है जो पेट्रोल पर 82hp और 112Nm तथा CNG पर 70hp और 112Nm जनरेट करता है। पेट्रोल फॉर्म (petrol form)में इसमें स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ( Standard 5-speed manual gearbox)दिया गया है। साथ ही बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट पर 5-स्पीड AMT ऑप्शन भी मिलता है।

  swift blitz festive season के लिए मारुति का 5वां स्पेशल एडिशन

स्विफ्ट ब्लिट्ज फेस्टिव सीजन(swift blitz festive season) के लिए मारुति का पांचवां स्पेशल एडिशन है। ब्रांड इस festivalसीजन (brand  seasonमें सेल्स को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहा है। कंपनी पिछले कुछ महीनों में बलेनो रीगल एडिशन(Baleno regal edition), ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन(grand vitara dominion edition), वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन(voltage edition) और इग्निस रेडिएंस एडिशन(ignis radiance addition) भी लाई है।