Maruti Swift CNG: मारुति स्विफ्ट सीएनजी 12 सितंबर को होने वाली है लॉन्च, पेट्रोल के मुकाबले होगी 70हजार से 1 लाख रुपए महंगी
:मारुति की ओर से मई 2024 में ही नई जेनरेशन Maruti Swift को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इसके सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। Maruti Swift CNG को कब तक लॉन्च किया जाएगा। पेट्रोल के मुकाबले इसकी कीमत कितनी हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
ऑटोकार वेबसाइट के मुताबिक न्यू जेन Swift का CNG वेरिएंट सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च की जा सकती है। हालांकि, नई हैचबैक के लॉन्च के संबंध में मारुति सुजुकी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी फिलहााल नहीं दी गई है। बहरहाल आइए आपको 2024 Maruti Swift की खासियत बताते हैं।
कीमत: 2024 Maruti Swift के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.59 लाख रुपये के बीच है। जहां तक सीएनजी से चलने वाली Swift की बात है, तो इसकी शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
कितना दमदार इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से Maruti Swift CNG में नया जेड सीरीज इंजन ही दिया जाएगा। इस तीन सिलेंडर इंजन की क्षमता 1.2 लीटर की होगी। इस इंजन से सीएनजी मोड में 69 पीएस की पावर और 97 न्यूटन मीटर के करीब का टॉर्क मिल सकता है।
Swift CNG features
मारुति की ओर से नई जेनरेशन Swift में जिन फीचर्स को दिया जाता है। वही फीचर्स CNG वेरिएंट्स में भी ऑफर किए जाएंगे। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एबीएस, ईबीडी के साथ ही छह एयरबैग्स भी ऑफर किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें वायरलैस एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 17.78 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल एसी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।