OpsBreaking

महिंद्रा की बिक्री 24% व टोयोटा की 14% बढ़ी, मारुति ने सर्वाधिक 1.4 लाख कारें बेचीं

महिंद्रा की बिक्री 24% व टोयोटा की 14% बढ़ी, मारुति ने सर्वाधिक 1.4 लाख कारें बेचीं
 
mahindra sales grew

सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) सितंबर में 2% बढ़ी है। कुल 1,84,727 वाहनों की थोक बिक्री की। 27,728 कारें निर्यात की, बीते साल सितंबर से 23% अधिक।

* डई की कुल बिक्री में 70% हिस्सा एसयूवी का रहा। यह उसका किसी माह में सर्वाधिक एसयूवी बिक्री का रिकॉर्ड है। 13.8% हिस्सेदारी सीएनजी की रही।

* किआ मोटर्स ने सितंबर में सबसे ज्यादा 5,351 किया सोनेट बेची, यह बीते साल से 44% अधिक।

देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सितंबर महीने की कुल बिक्री सालाना आधार पर 02 फीसदी बढ़कर 1,84,727 इकाई पहुंच गई है। कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 1,81,343 वाहन बेचे थे। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि सितंबर में घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,44,962 इकाई रही, जो सितंबर 2023 के 1,50,812 इकाई के आंकड़े से चार फीसदी कम है।

वहीं, ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री सितंबर 2023 के 10,351 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 10,363 इकाई पर पहुंच गई है। हालांकि, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटकर 60,480 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 68,551 इकाई थी।