Itel a 50 series launch: आइटेल टेक कंपनी ने a50 सीरीज किफायती दाम में 5500 एम ए एच बैटरी के साथ किया लॉन्च।
आइटेल a50 में unisoc t603 प्रोसेसर 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा 5000 एम ए एच की बैटरी सुविधा मिलती है।
अगर हम बात करें a53सी के फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 4000 एम ए एच की बैटरी दी गई है वहीं नोटिफिकेशन और अन्य सूचनाओं को दिखाने के लिए आईफोन जैसा डायनेमिक बार फीचर भी दिया गया है।
आई टेल ए 50 सीरीज की कीमत सहित कुछ जानकारियां।
अगर हम कीमत की बात करते हैं तो आइटेल a50 को दो वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। तथा इसकी कीमत मार्केट में अब ₹6000 है।
वही आइटेल a50 के 4GB रेम प्लस 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6499 रुपए रखी गई है यह डिवाइस सियान वैल्यू, मिस्ट ब्लैक ,लाइन ग्रीन और सिमर गोल्ड कलर में मिलेगी।
इटेल a50सी के 2GB रेम प्लस 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है जिसकी कीमत 5699 रुपए रखी गई है।