OpsBreaking

Hyundai September 2024 offer: Hyundai दे रही 2 लाख तक के डिस्काउंट ऑफर i10 से लेकर हुंडई tucson तक शामिल

Hyundai दे रही 2 लाख तक के डिस्काउंट ऑफर i10 से लेकर हुंडई tucson तक शामिल
 
Hyundai September 2024 offer

इस साल का त्योहारी सीजन शुरु हो गया है। जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपने मासिक ऑफर लाना भी शुरु कर दिया है। होंडा और नेक्सा के बाद अब हुंडई भी अपनी गाड़ियों के लिए डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है। हुंडई सितंबर 2024 में ऑरा सेडान, एक्सटर एसयूवी से लेकर बंद हो चुकी कोना इलेक्ट्रिक के बचे हुए स्टॉक पर नकद, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं किस पर कितनी छूट मिल रही है।

Hyundai Grand i10 Nios

* इसपर कुल 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

* इसपर कैश डिस्काउंट 35,000 रुपये तक, एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये, कॉरपोरेट बोनस 3,000 रुपये छूट मिल रही है।

* इसके AMT वेरिएंट पर 25,000 रुपये की रकम नकद छूट मिल रही है।

* Hyundai Grand i10 Nios एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये के बीच आती है।

Hyundai i20

* हुंडई की इस गाड़ी पर कुल 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

* इसके मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये की छूट मिल रही है।

* CVT वेरिएंट के लिए यह 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है


सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये एक्सचेंज छूट दिया जा रहा है।

* इसपर कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं दिया जा रहा है।

* Hyundai i20 की एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपये से 11.21 लाख रुपये तक है।

Hyundai Aura

* हुंडई ऑरा पर कुल 43,000 रुपये तक का छूट दी जा रही है।

* सभी पेट्रोल-ओनली वेरिएंट(petrol variant) पर नकद छूट 10,000 रुपये मिल रही है।

* इसपर कॉर्पोरेट छूट (corporate lace)10,000 रुपये दी जा रही है।

* हुंडई ने ऑरा की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.05 लाख रुपये तक है।

Hyundai Exter

* हुंडई एक्सटर 20,000 रुपये की नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

* यह ऑफर लोअर स्पेक EX और EX (O) पर नहीं दिया जा रहा है।

* इस गाड़ी पर कोई एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस(exchange corporate bonus) नहीं दिया जा रहा है।

* हुंडई एक्सटर (Hyundai xter)की कीमत 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Venue

* हुंडई वेन्यू (Hyundai venue)पर कुल 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

* इसपर कैश डिस्काउंट(cash discount) 45,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस (exchange bonus offer)10,000 रुपये दिया जा रहा है।

* यह डिस्काउंट वेन्यू(Hyundai venue you discount के टर्बो-पेट्रोल मैनुअल (turbo petrol manual)और लोअर-स्पेक एस वेरिएंट पर मिल रहा है।

* इसपर कोई कोई कॉर्पोरेट बोनस नहीं दिया जा रहा है।

* हुंडई वेन्यू (Hyundai venue)की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये तक है।

Hyundai Venue N Line

* हुंडई वेन्यू एन लाइन( Hyundai Venue N Line) पर कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

* इस छूट में कैश डिस्काउंट(cash discount) 40,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस(exchange bonus) 10,000 रुपये 
वेन्यू के स्पोर्टियर वर्जन(support version) पर कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं दिया जा रहा है।

* हुंडई वेन्यू एन लाइन(Hyundai venue an line )की कीमत 12.08 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये तक है।

Hyundai Verna

* हुंडई वर्ना(Hyundai Verna) पर कुल 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

* इस छूट में कैश डिस्काउंट(case discount) 25,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस (exchange bonus)20,000 रुपये शामिल है।

* हुंडई वर्ना के सभी वेरिएंट (Hyundai Verna all variant)पर समान छूट मिल रहा है।

* इसपर कोई कॉर्पोरेट छूट (corporate Lance)मिल रहा है।

* हुंडई वर्ना (Hyundai Verna)की कीमत ॥ लाख रुपये से लेकर 17.42 लाख रुपये के बीच है।
Hyundai Alcazar

* प्री-फेसलिफ्ट हुंडई अल्काजार(pri pay slip Hyundai alkazar) पर कुल 85,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

* इसमें कैश डिस्काउंट(case discount) 55,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस(exchange bonus) 30,000 रुपये शामिल है।

* यह छूट अल्काजार(alkazar) के सभी वेरिएंट(Hyundai car variant) के ऊपर दिया जा रहा है।

* इसपर कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं दिया जा रहा है

* हुंडई अल्काजार(Hyundai alkazar) की कीमत 16.78 लाख रुपये से लेकर 21.28 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Tucson

* MY23 हुंडई टक्सन(Hyundai Tucson) के डीजल वेरिएंट(diesel variant) पर कुल 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

* इसके पेट्रोल वेरिएंट (petrol variant)पर अधिकतम 50,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा

MY24 हुंडई टक्सन(Hyundai Tucson) के डीजल वेरिएंट(diesel variant) पर 50,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है।

* इसके पेट्रोल वेरिएंट(petrol variant) पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट(discount) दिया जा रहा है।

* हुंडई टक्सन(Hyundai Tucson) की कीमत 29.02 लाख रुपये से 35.94 लाख रुपये तक है।

Hyundai Kona Electric

* हुंडई कोना इलेक्ट्रिक(Hyundai Kona electric) के सभी वेरिएंट (variant) पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट(discount) दिया जा रहा है।

* यह डिस्काउंट कोना इलेक्ट्रिक(discount Kona electric) के बचे हुए स्टॉक पर दिया जा रहा है। इसे जून में बंद किया जा चुका है।

* हुंडई कोना इलेक्ट्रिक(Hyundai Kona electric) की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये के बीच थी।