OpsBreaking

होंडा की कारों पर मिल रही है बंपर छूट इस बचत के मौके पर आप City,amaze, और elevate पर आप बेहतरीन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

Honda cars are getting bumper discounts 
 
 City,amaze, और elevate

अगर September 2024 में Honda की किसी गाड़ी को घर लाने का मन बना रहे हैं, तो किस कार और एसयूवी पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फेस्टिव सीजन के शुरू होने से पहले Great Honda Fest में कंपनी क्या ऑफर दे रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Honda City पर लाखों की होगी बचत

होंडा की ओर से मिड साइज सेडान के तौर पर सिटी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी को September 2024 में खरीदने पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। होंडा सिटी पर इस महीने 1.14 लाख रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं। इसके साथ ही Honda City के e:HEV हाइब्रिड वर्जन को खरीदने पर भी 90 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
Honda Elevate Price: इस एसयूवी पर बंपर छूट
होंडा की इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस गाड़ी पर 75 हजार तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इस गाड़ी की कीमत 11 लाख 91 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Honda Amaze Price: इस गाड़ी पर मिलेगी इतनी छूट
इस कॉम्पैक्ट सेडान के साथ 1 लाख 12 हजार तक बचाने का बढ़िया मौका है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अमाउंट में कैश डिस्काउंट और फ्री मैंटेनेंस पैकेज शामिल है. इस गाड़ी की कीमत 30 हजार रुपये कम कर दी गई है जिसके बाद अब इस सेडान की शुरुआती कीमत 7 लाख 62 हजार 800 रुपये (एक्स-शोरूम) है.